हिसार: आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने बताया कि बालसमंद गांव में 2 अक्टूबर को दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षा अधिकार पंचायत में पहुंचेंगे. इसमें हरियाणा आम आदमी प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और अशोक तंवर भी मौजूद रहेंगे. ढांडा ने बताया कि आदमपुर का उपचुनाव शिक्षा और स्कूलों के मुद्दों पर लड़ा जाएगा.
अनुराग ढांडा ने खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 105 स्कूलों को बंद करने के बाद सरकार के खिलाफ लोगों में रोष है. वहीं आदमपुर में भी कुलदीप बिश्नोई के झूठे आश्वासन के बाद भी खट्टर सरकार ने स्कूलों को बंद करने का काम किया है. इससे साबित होता है कि कुलदीप बिश्नोई अपने निजी हितों के लिए बीजेपी पार्टी में गए हैं.
आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि पूरे प्रदेश और देश में स्कूलों को बेहतर करने को लेकर आंदोलन चल रहा है. आदमपुर के लोग भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा के मुद्दे पर और स्कूलों के मुद्दों को लेकर गंभीर है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षा अधिकार पंचायत में दिल्ली मॉडल को आदमपुर के लोगों के सामने रखेंगे. कांग्रेस छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद आदमपुर में उपचुनाव होना है.
ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट की बहन रुकेश आदमपुर से लड़ेगी उपचुनाव, बढ़ेंगी कुलदीप बिश्नोई की चुनौतियां