ETV Bharat / city

बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा की जनता का अनादर कर सरकार बनाई है- सैलजा - hisar news

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमरी सैलजा ने कहा है कि बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा की जनता का अनादर करते हुए सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा का मैंडेट बीजेपी सरकार के खिलाफ आया है.

kumari selja comment on bjp jjp coalition
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 7:27 PM IST

हिसार: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जेजेपी ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा और बाद में बीजेपी के साथ सरकार बना ली. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी ने हरियाणा की जनता का अनादर किया है.

कुमारी सैलजा ने हिसार स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, 'हरियाणा का मैंडेट बीजेपी सरकार के खिलाफ आया है. बीजेपी को बहुमत नहीं मिला लेकिन इनकी सत्ता की भूख ऐसी है कि इन्होंने चुनाव के बाद दो ऐसी पार्टियों का मेल दिखाया है जो परस्पर विरोधी रही हैं.'

सैलजा ने बोला बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर हमला, देखें वीडियो

'जनता का अनादर किया'

उन्होंने कहा कि जेजेपी बीजेपी सरकार के खिलाफ वोट मांग रही थी. जेजेपी ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने हरियाणा के लोगों का अनादर करते हुए सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि जनता इनको उचित समय पर जबाव देगी. सैलजा ने कहा कि आगे रोचक बात ये होगी कि जो लोगों के सामने इन्होंने वादे किये है वो कैसे पूरे होंगे.

'कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाएगी'

कांग्रेस विपक्ष में बैठेगी और जनता की आवाज हर तरह से उठाएंगे चाहे सदन के अंदर हो या सदन के बाहर सड़कों पर हो, विपक्ष बुलन्द विपक्ष बनकर आएगा और लोगों की आवाज बुलंद तरीके से उठाएगा.

गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलेगा- सैलजा

बीजेपी जेजेपी के गठबंधन को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि ये गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चल सकता है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े. बीजेपी के तमाम मंत्री हार गए जेजेपी ने कभी सोचा नहीं था कि सरकार बनाएंगे.

आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी ने मिल कर सरकार बनाई है. बीजेपी को 40 वहीं जेजेपी के खाते में 10 सीटे आई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना

हिसार: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जेजेपी ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा और बाद में बीजेपी के साथ सरकार बना ली. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी ने हरियाणा की जनता का अनादर किया है.

कुमारी सैलजा ने हिसार स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, 'हरियाणा का मैंडेट बीजेपी सरकार के खिलाफ आया है. बीजेपी को बहुमत नहीं मिला लेकिन इनकी सत्ता की भूख ऐसी है कि इन्होंने चुनाव के बाद दो ऐसी पार्टियों का मेल दिखाया है जो परस्पर विरोधी रही हैं.'

सैलजा ने बोला बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर हमला, देखें वीडियो

'जनता का अनादर किया'

उन्होंने कहा कि जेजेपी बीजेपी सरकार के खिलाफ वोट मांग रही थी. जेजेपी ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने हरियाणा के लोगों का अनादर करते हुए सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि जनता इनको उचित समय पर जबाव देगी. सैलजा ने कहा कि आगे रोचक बात ये होगी कि जो लोगों के सामने इन्होंने वादे किये है वो कैसे पूरे होंगे.

'कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाएगी'

कांग्रेस विपक्ष में बैठेगी और जनता की आवाज हर तरह से उठाएंगे चाहे सदन के अंदर हो या सदन के बाहर सड़कों पर हो, विपक्ष बुलन्द विपक्ष बनकर आएगा और लोगों की आवाज बुलंद तरीके से उठाएगा.

गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलेगा- सैलजा

बीजेपी जेजेपी के गठबंधन को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि ये गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चल सकता है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े. बीजेपी के तमाम मंत्री हार गए जेजेपी ने कभी सोचा नहीं था कि सरकार बनाएंगे.

आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी ने मिल कर सरकार बनाई है. बीजेपी को 40 वहीं जेजेपी के खाते में 10 सीटे आई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना

Intro:हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हिसार स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में कुमारी शैलजा ने बीजेपी और जेजेपी पर जमकर निशाना साधा। कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में बैठकर जनता से जुड़े मुद्दों को सदन के बाहर और सदन के अंदर पुरजोर तरीके से उठाएगी। कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में ऐसे मुद्दे उठाए जिनका हरियाणा से कोई लेना देना नहीं था। शैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में ऐसे मुद्दों पर प्रचार किया जिनका हरियाणा से कोई लेना देना नहीं चाहे वह एनआरसी हो या फिर धारा 370 को खत्म करने का मुद्दा हो कुमारी शैलजा ने कहा की लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के लोग अहंकारी हो गए थे। बीजेपी नेताओं ने हरियाणा के लोगों की पीड़ा नहीं समझी।

कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी 75 पार की बात करती रही लेकिन जनता की मंशा कुछ और थी। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले परस्पर विरोधी नीतियों वाली जेजेपी और बीजेपी ने चुनाव के बाद मिलकर सरकार बनाई है जो मेन्ड्रेट आया वो बीजेपी के खिलाफ था सत्ता की भूख ऐसी है कि इन्होंने ऐसे लोगों के साथ मिलकर सरकार बनाई। जेजेपी ने बीजेपी के खिलाफ वोट मांगे, चुनाव लड़ा लेकिन हरियाणा की जनता का अनादर करके दोनों ने सरकार बनाई है।

Body:शैलजा ने कहा कि आगे रोचक बात यह होगी कि जो लोगों के सामने इन्होंने वायदे किये है वो कैसे पूरे होंगे।
कांग्रेस विपक्ष में बैठेगी और जनता की आवाज हर तरह से उठाएंगे चाहे सदन के अंदर हो या सदन के बाहर सड़कों पर हो, विपक्ष बुलन्द विपक्ष बनकर आएगा और लोगों की आवाज बुलंद तरीके से उठाएगा।

बीजेपी जेजेपी के गठबंधन को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि यह गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चल सकता है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े। बीजेपी के तमाम मंत्री हार गए जजपा ने कभी सोचा नहीं था कि सरकार बनाएंगे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.