हिसार: खेदड़ में पुलिस और ग्रामीणों के बीच टकराव के बीच शनिवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हांसी पहुंचे. इस बीच दुष्यंत चौटाला ने इस पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित करने का आदेश दिया. इस कमेटी में कमेटी में डीजी जेल मोहम्मद अकील, हिसार की डीसी प्रियंका सोनी, जींद के एसपी नरेंद्र बिजरानियां शामिल होंगे. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पूरे घटना पर आगे की कार्रवाई होगी.
खेदड़ में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद धरना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. थर्मल पावर प्लांट के सामने धरना स्थल पर किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंच चुके हैं. वहीं गुरनाम सिंह चढूनी और सुरेश कौथ ने धरने की कमान संभाल ली है. धरने पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया.
शुक्रवार को मारे गये धर्मपाल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जहां आज उनका पोस्टमार्टम होगा. धरने के माध्यम से किसान नेताओं ने 3 से ज्यादा डॉक्टरों का बोर्ड बनाकर पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की है. किसानों की मांग है कि पोस्टमार्टम के दौरान एक परिवार का व्यक्ति भी मौजूद रहे. साथ ही पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी की जाए. पोस्टमॉर्टम होने के बाद जब धर्मपाल का शव धरना स्थल पर पहुंचेगा उसके बाद कमेटी आगे का कोई निर्णय लेगी.
धरने पर बैठे किसान नेताओं ने कहा कि गांव के 10 से 15 युवाओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. उनको रिहा करने की मांग की गई है. ग्रामीणों का ये भी कहना है कि गांव के कई युवा कल से लापता हैं. प्रशासन भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है. किसान नेताओं ने मांग की है कि सभी गिरफ्तार किए गए युवाओं को तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए.
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खेदड़ मामले में बातचीत के लिए के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं. इससे पहले भी बातचीत हुई है. पावर डिपार्टमेंट कह चुका है कि गौशाला का अनुदान बंद नहीं होगा. हिसार के खेदड़ थर्मल पावर प्लांट की राख को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में शुक्रवार को खूनी झड़प हो गई थी. प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक झड़प और पुलिस लाठीचार्ज (Police lathi charge in Khedar) में एक 56 वर्षीय किसान धर्मपाल की मौत हो गई जबकि एक पुलिसकर्मी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण ट्रैक्टर से पुलिस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ रहे थे. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान कई पुलिस जवान और ग्रामीण ट्रैक्टर की चपेट में आ गये और बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसमें से एक पुलिस जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है.
खेदड़ और आस-पास के गांव के लोग पिछले 86 दिन से खेदड़ पावर प्लांट के सामने धरना दे रहे हैं. शुक्रवार को ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक को जाम करने का ऐलान किया गया था. जब प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक जाम करने के लिए आगे बढ़ रहे थे उसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर से पुलिस का बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे. इसी दौरान ट्रैक्टर एक ग्रामीण धर्मपाल ट्रैक्टर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. किसान पर ट्रैक्टर चढ़ाने का एक वीडियो भी सामने आया है.