इंदौर: पुलिस लगातार तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा के जसवीर पंगाड गैंग के सदस्य शहर में अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से बड़ी मात्रा में पिस्टल और कारतूस जब्त की है. वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
हरियाणा के मशहूर गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार: इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा के मशहूर जगवीर सिंह पंगाड की गैंग इंदौर शहर में अवैध हथियारों की डिलीवरी देने के लिए और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रही है. इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने योजनाबद्ध तरीके से बाणगंगा क्षेत्र से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
उनके पास से अवैध पिस्टल, कारतूस और दो कार भी जब्त की है. क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है. बता दें आरोपियों में विश्वजीत बाल्मीकि, निखिल, कुलदीप जगजीत कुमार ,जसवंत सिंह ,संदीप कुमार मनदीप सिंह को पकड़ा है. वहीं पकड़े गए विक्रमजीत पर हरियाणा पुलिस द्वारा 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था.
मामले में हो सकते हैं बड़े खुलासे: सभी आरोपी हरियाणा की मशहूर गैंग जसवीर से जुड़े हुए हैं. पुलिस को ऐसी संभावना है कि शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से आरोपी घूम रहे थे. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.(Indore Crime News) (accused of haryana jasveer pangad gang) (indore police Illegal weapons recovered)