ETV Bharat / city

हिसार: नापतोल विभाग के डिप्टी कंट्रोलर को हनीट्रैप में फंसाकर 5 लाख वसूले

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 12:26 PM IST

हिसार में नापतोल विभाग के रिटायर्ड डिप्टी कंट्रोलर को रेप में फंसाकर पांच लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Honey Trap accused arrested in Hisar
हनी ट्रैप में फंसाकर 5 लाख वसूले, आरोपी गिरफ्तार

हिसार: सिटी पुलिस ने सेक्टर 16- 17 में रहने वाले नापतोल विभाग के रिटायर्ड डिप्टी कंट्रोलर को रेप के झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर पांच लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. नापतोल विभाग के डिप्टी कंट्रोलर जयवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राशन कार्ड बनवाने के बहाने मुझे हनी ट्रैप में फंसाया गया है.

पीड़ित ने बताया कि युवती मुझे अपने मां-बाप से मिलवाने के लिए ऋषि नगर स्थित अपने आवास पर लेकर गई थी. यहां उसने उसे नशीला पदार्थ पानी में मिलाकर पिला दिया. जिससे वो बेहोश हो गया था. उसने बताया कि जब उसे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. आरोपियों ने कहा कि तुमने हमारी बेटी के साथ रेप किया है. इसकी वीडियो और फोटो हमारे पास हैं.

नापतोल विभाग के डिप्टी कंट्रोलर को हनीट्रैप में फंसाकर 5 लाख वसूले

नापतोल विभाग के डिप्टी कंट्रोलर जयवीर ने बताया कि लड़की के परिवार वालों ने उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांगे. उन्होंने पीड़ित को धमकी दी की नहीं तो रेप केस में फंसा देंगे.

हिसार सिटी थाना इचार्ज रिछपाल ने बताया कि मामले में बालसमंद निवासी अमित को गिरफ्तार कर पूछताछ की. आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए नकली मां-बाप बना थे. पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी ने बताया कि डिप्टी कंट्रोलर पारिवारिक रिश्ते में दादा लगता है. उसके पास पैसे खूब हैं. इसलिए अवैध वसूली के लिए एक युवती को मोहरा बनाकर उसके नकली मां-बाप तैयार किए थे. इसमें उकलाना के कुलदीप सिंह और महिला का सहयोग लिया था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: अनलॉक में फिर बढ़ने लगे सड़क हादसे, लॉकडाउन में 60 फीसदी तक हुए थे कम

हिसार: सिटी पुलिस ने सेक्टर 16- 17 में रहने वाले नापतोल विभाग के रिटायर्ड डिप्टी कंट्रोलर को रेप के झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर पांच लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. नापतोल विभाग के डिप्टी कंट्रोलर जयवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राशन कार्ड बनवाने के बहाने मुझे हनी ट्रैप में फंसाया गया है.

पीड़ित ने बताया कि युवती मुझे अपने मां-बाप से मिलवाने के लिए ऋषि नगर स्थित अपने आवास पर लेकर गई थी. यहां उसने उसे नशीला पदार्थ पानी में मिलाकर पिला दिया. जिससे वो बेहोश हो गया था. उसने बताया कि जब उसे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. आरोपियों ने कहा कि तुमने हमारी बेटी के साथ रेप किया है. इसकी वीडियो और फोटो हमारे पास हैं.

नापतोल विभाग के डिप्टी कंट्रोलर को हनीट्रैप में फंसाकर 5 लाख वसूले

नापतोल विभाग के डिप्टी कंट्रोलर जयवीर ने बताया कि लड़की के परिवार वालों ने उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांगे. उन्होंने पीड़ित को धमकी दी की नहीं तो रेप केस में फंसा देंगे.

हिसार सिटी थाना इचार्ज रिछपाल ने बताया कि मामले में बालसमंद निवासी अमित को गिरफ्तार कर पूछताछ की. आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए नकली मां-बाप बना थे. पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी ने बताया कि डिप्टी कंट्रोलर पारिवारिक रिश्ते में दादा लगता है. उसके पास पैसे खूब हैं. इसलिए अवैध वसूली के लिए एक युवती को मोहरा बनाकर उसके नकली मां-बाप तैयार किए थे. इसमें उकलाना के कुलदीप सिंह और महिला का सहयोग लिया था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: अनलॉक में फिर बढ़ने लगे सड़क हादसे, लॉकडाउन में 60 फीसदी तक हुए थे कम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.