ETV Bharat / city

हिसार में युवती ने अपने ही पिता और जीजा पर लगाए दुष्कर्म के आरोप - युवती ने पिता पर दुष्कर्म का आरोप हिसार

हिसार में युवती ने अपने पिता, पिता के दोस्त व जीजा सहित पांच लोगों के खिलाफ महिला थाने में धारा 376(2) एफ, 354ए, 323 व 34 के तहत केस दर्ज करवाया है.

Hisar
Hisar
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 11:53 AM IST

हिसार: जिले में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म पीड़िता ने अपने साथ हुए अत्याचार की शिकायत सीएम विंडो, आईजी व डीआईजी को की है. उसके बाद उसकी शिकायत पर केस दर्ज किया गया. मामले में जिले के एक गांव निवासी युवती ने अपने पिता, पिता के दोस्त व जीजा सहित पांच लोगों के खिलाफ महिला थाने में धारा 376(2) एफ, 354ए, 323 व 34 के तहत केस दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: सीवर ओवरफ्लो से परेशान लोगों ने निकाली नगर निगम की शव यात्रा

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी मां का देहांत हो चुका है. उसका पिता, पिता का दोस्त व उसका जीजा तीनों उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. मां के निधन के बाद उसके पिता, जीजा व बहन ने उसकी पढ़ाई छुड़वा दी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस बीच उसके जीजा व उसके पिता के दोस्त ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया व 21 मार्च की रात व 22 मार्च को दिन में उसके पिता ने उससे दुष्कर्म किया.

पीड़िता का आरोप है कि उसकी बहन ने उससे मारपीट की और अपने देवर के साथ शादी करवाने के लिए दबाव बनाया. पीड़िता ने बताया कि परेशान होकर उसने मरने का फैसला लिया और एक दिन अपने दाहिने हाथ पर पॉलिथीन लपेटकर आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उस दौरान वह बेहोश हो गई. जब होश आया तो उसका हाथ बुरी तरह जल चुका था.

ये भी पढ़ें- कोरोना पर वैक्सीन का वार, गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र में लगाया गया वैक्सिनेशन कैंप

चिकित्सकों को चेक करवाया तो उन्होंने कहा कि हाथ काटना पड़ेगा. इसके बाद पीड़िता अपनी मौसी के पास चली गई. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने आरोपों से बचने के लिए अपनी गाड़ी को स्वयं आग लगा दी थी. इस मामले में पीड़िता को अग्रोहा थाना पुलिस ने थाने में बुलाया था.

पीड़िता का आरोप है कि उस दौरान उसके पिता ने उसे कहा कि वह उसे प्रतिमाह चार हजार रुपये देगा. पीड़िता का कहना है कि उस दौरान राजीनामा करवा दिया गया था. मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हिसार: जिले में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म पीड़िता ने अपने साथ हुए अत्याचार की शिकायत सीएम विंडो, आईजी व डीआईजी को की है. उसके बाद उसकी शिकायत पर केस दर्ज किया गया. मामले में जिले के एक गांव निवासी युवती ने अपने पिता, पिता के दोस्त व जीजा सहित पांच लोगों के खिलाफ महिला थाने में धारा 376(2) एफ, 354ए, 323 व 34 के तहत केस दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: सीवर ओवरफ्लो से परेशान लोगों ने निकाली नगर निगम की शव यात्रा

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी मां का देहांत हो चुका है. उसका पिता, पिता का दोस्त व उसका जीजा तीनों उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. मां के निधन के बाद उसके पिता, जीजा व बहन ने उसकी पढ़ाई छुड़वा दी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस बीच उसके जीजा व उसके पिता के दोस्त ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया व 21 मार्च की रात व 22 मार्च को दिन में उसके पिता ने उससे दुष्कर्म किया.

पीड़िता का आरोप है कि उसकी बहन ने उससे मारपीट की और अपने देवर के साथ शादी करवाने के लिए दबाव बनाया. पीड़िता ने बताया कि परेशान होकर उसने मरने का फैसला लिया और एक दिन अपने दाहिने हाथ पर पॉलिथीन लपेटकर आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उस दौरान वह बेहोश हो गई. जब होश आया तो उसका हाथ बुरी तरह जल चुका था.

ये भी पढ़ें- कोरोना पर वैक्सीन का वार, गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र में लगाया गया वैक्सिनेशन कैंप

चिकित्सकों को चेक करवाया तो उन्होंने कहा कि हाथ काटना पड़ेगा. इसके बाद पीड़िता अपनी मौसी के पास चली गई. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने आरोपों से बचने के लिए अपनी गाड़ी को स्वयं आग लगा दी थी. इस मामले में पीड़िता को अग्रोहा थाना पुलिस ने थाने में बुलाया था.

पीड़िता का आरोप है कि उस दौरान उसके पिता ने उसे कहा कि वह उसे प्रतिमाह चार हजार रुपये देगा. पीड़िता का कहना है कि उस दौरान राजीनामा करवा दिया गया था. मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.