ETV Bharat / city

हरियाणा में सर्दी की सितम जारी, हिसार का तापमान 0.3 डिग्री पर पहुंचा - हिसार हिंदी समाचार

हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का दौर जारी है. हिसार में रात के समय न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री दर्ज किया है. सर्द हवाओं ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है.

Hisar temperature reaches 0.3 degree
हिसार का तापमान 0.3 डिग्री पर पहुंचा
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 4:18 PM IST

हिसार: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और शीतलहर ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है. उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं जिससे रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. रात के समय हिसार का न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया. वहीं अधिकतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस रहा.

ठंड का असर रोजमर्राह के कामकाज पर पड़ा

ठंड ने आम जीवन को बाधित किया है. वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी है. तापमान में गिरावट को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ चुकी हैं. उत्तर पश्चिमी हवाएं 29-30 दिसम्बर तक चलने की संभावना है. जिससे रात्रि तापमान में गिरावट आने और पाला पड़ने की संभावना बन गई है तथा 30 दिसम्बर से हवा में बदलाव आने तथा उत्तर पूर्वी या पूर्वी हो जाने की संभावना है. जिससे रात्रि तापमान में बढ़ोतरी तथा 31 दिसम्बर देर रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है.

हिसार का तापमान 0.3 डिग्री पर पहुंचा, देखें वीडियो

पाला बनने की प्रक्रिया

सर्द मौसम में जब तापमान हिमांक पर या इससे नीचे चला जाता है तब वायु में उपस्तिथ जलवाष्प बिना द्रव रूप में परिवर्तित न होकर सीधे ही सूक्ष्म हिमकणों में परिवर्तित हो जाते हैं. इसे ही पाला पड़ना या बर्फ जमना कहा जाता है. दोपहर बाद हवा के न चलने तथा रात में आसमान साफ रहने पर पाला पड़ने की संभावना ज्यादा रहती है.

राज्य में पाला आमतौर पर दिसम्बर से फरवरी के महीने में ही पड़ने की संभावना बनी रहती है. पाले के कारण फसलों, सब्जियों और छोटे फलदार पौधों और नर्सरी पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है. फसलों और सब्जियों और छोटे फलदार तनों , फूलों, फलों में उपस्तिथ द्रव बर्फ के रूप में जम जाता है तथा ये पौधों की कोशिकाओं को नष्ठ कर देते हैं तथा पतियों को झुलसा देता हैं.

पाले से फसलों से ऐसे करें बचाव

पाले का हानिकारक प्रभाव सरसों, आलू, फलों और सब्जियों की नर्सरी तथा छोटे फलदार पौधों पर पड़ सकता है. इससे बचाव के लिए किसान भाई यदि पानी उपलब्ध हो तो विशेषकर फसलों, सब्जियों और फलदार पौधो में सिंचाई करे ताकि जमीन का तापमान बढ़ सके. किसान खेत के किनारे पर तथा 15 से 20 फीट की दूरी के अंतराल पर जिस और से हवा आ रही है रात्रि के समय कूड़ा कचरा सुखी घास आदि एकत्रित कर धुआं करना चाहिए ताकि वातावरण का तापमान बढ़ सके जिससे पाले का हानिकारक प्रभाव न पड़े.

सीमित क्षेत्र में लगी हुई फल और सब्जियों की नर्सरी को टाट, पॉलीथिन और भूसे से ढकें. इन उपायों से फसलों, सब्जियों और फलदार पौधों को पाले से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- ठंड से कांप रहा है उत्तर भारत, क्या है हरियाणा का हाल?

हिसार: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और शीतलहर ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है. उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं जिससे रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. रात के समय हिसार का न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया. वहीं अधिकतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस रहा.

ठंड का असर रोजमर्राह के कामकाज पर पड़ा

ठंड ने आम जीवन को बाधित किया है. वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी है. तापमान में गिरावट को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ चुकी हैं. उत्तर पश्चिमी हवाएं 29-30 दिसम्बर तक चलने की संभावना है. जिससे रात्रि तापमान में गिरावट आने और पाला पड़ने की संभावना बन गई है तथा 30 दिसम्बर से हवा में बदलाव आने तथा उत्तर पूर्वी या पूर्वी हो जाने की संभावना है. जिससे रात्रि तापमान में बढ़ोतरी तथा 31 दिसम्बर देर रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है.

हिसार का तापमान 0.3 डिग्री पर पहुंचा, देखें वीडियो

पाला बनने की प्रक्रिया

सर्द मौसम में जब तापमान हिमांक पर या इससे नीचे चला जाता है तब वायु में उपस्तिथ जलवाष्प बिना द्रव रूप में परिवर्तित न होकर सीधे ही सूक्ष्म हिमकणों में परिवर्तित हो जाते हैं. इसे ही पाला पड़ना या बर्फ जमना कहा जाता है. दोपहर बाद हवा के न चलने तथा रात में आसमान साफ रहने पर पाला पड़ने की संभावना ज्यादा रहती है.

राज्य में पाला आमतौर पर दिसम्बर से फरवरी के महीने में ही पड़ने की संभावना बनी रहती है. पाले के कारण फसलों, सब्जियों और छोटे फलदार पौधों और नर्सरी पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है. फसलों और सब्जियों और छोटे फलदार तनों , फूलों, फलों में उपस्तिथ द्रव बर्फ के रूप में जम जाता है तथा ये पौधों की कोशिकाओं को नष्ठ कर देते हैं तथा पतियों को झुलसा देता हैं.

पाले से फसलों से ऐसे करें बचाव

पाले का हानिकारक प्रभाव सरसों, आलू, फलों और सब्जियों की नर्सरी तथा छोटे फलदार पौधों पर पड़ सकता है. इससे बचाव के लिए किसान भाई यदि पानी उपलब्ध हो तो विशेषकर फसलों, सब्जियों और फलदार पौधो में सिंचाई करे ताकि जमीन का तापमान बढ़ सके. किसान खेत के किनारे पर तथा 15 से 20 फीट की दूरी के अंतराल पर जिस और से हवा आ रही है रात्रि के समय कूड़ा कचरा सुखी घास आदि एकत्रित कर धुआं करना चाहिए ताकि वातावरण का तापमान बढ़ सके जिससे पाले का हानिकारक प्रभाव न पड़े.

सीमित क्षेत्र में लगी हुई फल और सब्जियों की नर्सरी को टाट, पॉलीथिन और भूसे से ढकें. इन उपायों से फसलों, सब्जियों और फलदार पौधों को पाले से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- ठंड से कांप रहा है उत्तर भारत, क्या है हरियाणा का हाल?

Intro:पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और शीतलहर ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही है जिससे रात्रि तापमान में लगातार गिरावट आ रही है रात्रि तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस माप गया। वहीं अधिकतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस रहा। ठंड ने आम जीवन को बाधित किया है वहीं वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी है। तापमान में गिरावट को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ चुकी है। उत्तर पश्चिमी हवाये 29-30 दिसम्बर तक चलने की संभावना है जिससे रात्रि तापमान में गिरावट आने व पाला पड़ने की संभावना बन गई है तथा 30 दिसम्बर से हवा में बदलाव आने तथा उत्तर पूर्वी या पूर्वी हो जाने की संभावना है जिससे रात्रि तापमान में बढ़ोतरी तथा 31 दिसम्बर देर रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

पाला बनने की प्रक्रिया -

सर्द मौसम में जब तापमान हिमांक पर या इससे नीचे चला जाता है तब वायु में उपस्तिथ जलवाष्प बिना द्रव रूप में परिवर्तित न होकर सीधे ही सूक्ष्म हिमकणों में परिवर्तित हो जाते हैं। इसे ही पाला पड़ना या बर्फ जमना कहा जाता है। दोपहर बाद हवा के न चलने तथा रात में आसमान साफ रहने पर पाला पड़ने की संभावना ज्यादा रहती है। राज्य में पाला आमतौर पर दिसम्बर से फरवरी के महीने में ही पड़ने की संभावना बनी रहती है। पाले के कारण फसलो, सब्जियों व छोटे फलदार पौधों व नर्सरी पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है । फसलो व सब्जियो व छोटे फलदार तनों , फूलो, फलों में उपस्तिथ द्रव बर्फ के रूप में जम जाता है तथा ये पौधों की कोशिकाओं को नष्ठ कर देते है तथा पतियों को झुलसा देता है।



Body:पाले से फसलो से ऐसे करे बचाव :-

पाले का हानिकारक प्रभाव अगेती सरसों,आलू, फलो व सब्जियों की नर्सरी तथा छोटे फलदार पौधों पर पड़ सकता है।इससे बचाव के लिए किसान भाई यदि पानी उपलब्ध हो तो विशेषकर फसलो, सब्जियों व फलदार पौधो में सिंचाई करे ताकि जमीन का तापमान बढ़ सके। किसान खेत के किनारे पर तथा 15 से 20 फ़ीट की दूरी के अंतराल पर जिस और से हवा आ रही है रात्रि के समय कूड़ा कचरा सुखी घास आदि एकत्रित कर धुआं करना चाहिए ताकि वातावरण का तापमान बढ़ सके जिससे पाले का हानिकारक प्रभाव न पड़े। सीमित क्षेत्र में लगी हुई फल व सब्जियों की नर्सरी को टाट, पॉलीथिन व भूसे से ढके। इन उपायों से फसलो, सब्जियों व फलदार पौधों को पाले से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.