हिसार: जिले में कोरोना का फैलाव दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. वीरवार को हिसार में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है. यहां आज एक साथ 680 कोरोना केस मिले हैं. वहीं दो संक्रमितों की मौत हुई है.
बीते पांच दिनों से हिसार जिले में 500 के उपर कोरोना केस मिल रहे हैं. सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत भी दस गुना तक बढ़ चुकी है. बुधवार को हिसार में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 594 केस मिले थे तो 14 मौतें हुई थी. वहीं वीरवार को इन संक्रमित केसों का भी रिकॉर्ड टूट गया. भले ही मौत 2 संक्रमितों की हुई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में ऐसे पकड़े गए सिलेंडर
कोरोना के नए मामले मिलने से कुल मामले 22899 पर पहुंच गए है. वहीं कोरोना से 18532 लोग स्वस्थ हो चुके है. इसके अलावा अब एक्टिव मामले बढ़कर 4001 हो गए है. जबकि रिकवरी रेट 16 फीसद गिरावट के साथ 80.93 पर पहुंच गया है और 366 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना का ये स्ट्रेन है सबसे ज्यादा घातक, डॉक्टर से जानिए कैसे रखें अपना ध्यान
शुक्रवार शाम छह बजे से दुकानें बंद करने के आदेश जारी होने से संक्रमण कम होने की उम्मीद जगी है. हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना चेन तोड़ने के लिए यह आदेश जारी किए हैं और गैर-जरूरी समारोह भी रद करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में हिसार में विशेषज्ञों का कहना है कि बाजारों में ज्यादा भीड़ शाम के वक्त ही होती है. ऐसे में इस आदेश के बाद हो सकता है कि संक्रमण कम फैले.