हिसार: लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. तमाम राजनीतिक पार्टियों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. हरियाणा की राजनीति में खास स्थान रखने वाली हिसार लोकसभा सीट से इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है.कयास लगाए जा रहे हैं कि हिसार लोकसभा सीट से पार्टियां अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार सकती हैं जिससे मुकाबाला और भी काटे का हो जाएगा.
क्या कहता है इतिहास?
हिसार लोकसभा से लगभग तीन दशक से इनेलो और बिश्नोई परिवार का दबदबा रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी हिसार लोकसभा में कभी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. इनेलो से निकलकर जननायक जनता पार्टी के गठन से इन दोनों पार्टियों में भी आपस में प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है.
भारतीय जनता पार्टी से संभावित उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी हिसार से कभी जीत दर्ज नहीं कर सकी है, इसलिए बीजेपी के लिए हिसार लोकसभा बहुत महत्वपूर्ण सीट है. संभावित उम्मीदवारों की बात की जाए तो बीजेपी से केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्रसिंह के बेटेआईएएस बृजेंद्र सिंहहिसार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता सोनीपत है. भारतीय जनता पार्टी बृजेंद्र सिंह की साफ-सुथरी छवि और हिसार लोकसभा में लोकप्रियता को देखते हुए मैदान में उतार सकती है.
कांग्रेस पार्टी की तरफ से संभावित उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी बिश्नोई परिवार का गढ़ माने जाने वाले हिसार से कुलदीप बिश्नोई को मैदान में उतार सकती है. कुलदीप बिश्नोई ने पिछला लोकसभा चुनाव हजका और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन से लड़ा था, लेकिन उस वक्त इनेलो के दुष्यंत चौटाला से जीत नहीं पाए थे. हालांकि कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में जाने की चर्चाएं भी गर्म थी, लेकिन उन्होंने कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा में स्पष्ट किया कि वो राहुल गांधी के साथ हैं.
जननायक जनता पार्टी से संभावित उम्मीदवार
इंडियन नेशनल लोकदल से निष्कासित किए जाने के बाद दुष्यंत चौटाला ने पिता अजय चौटाला, मां नैना चौटाला और भाई दिग्विजय चौटाला के साथ मिलकर जननायक जनता पार्टी का गठन किया. जननायक जनता पार्टी ने जींद उपचुनाव लड़ कर राजनीति में शुरुआत की थी. हालांकि जींद उपचुनाव में जेजेपी को सफलता नहीं मिल पाई. जेजेपी की तरफ से हिसार लोकसभा में उम्मीदवार की बात की जाए तो वर्तमान में हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला दोबारा से हिसार लोकसभा में चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि चर्चा ये भी है कि यदि कांग्रेस की तरफ से हिसार लोकसभा में रेणुका बिश्नोई को मैदान में उतारा जाता है तो जननायक जनता पार्टी की तरफ से नैना चौटाला चुनाव लड़ेंगी.
इनेलो की तरफ से संभावित उम्मीदवार
इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से संभावित उम्मीदवारों में करण चौटाला, दुष्यंत चौटाला के सामने हिसार लोकसभा से चुनाव लड़ सकते हैं. करण चौटाला पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. करण चौटाला अभय चौटाला के बेटे और ओम प्रकाश चौटाला के पौत्र हैं.
आम आदमी पार्टी से संभावित उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी, जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है. यदि ऐसा हुआ तो हिसार लोकसभा जननायक जनता पार्टी के खाते में जाएगी, लेकिन किन्ही कारणों से यदि गठबंधन नहीं हो पाया तो आम आदमी पार्टी के संभावित उम्मीदवारों में जिला अध्यक्ष अनूप चनौत हो सकते है. वहीं यदि सीट महिला के लिए आरक्षित हुई तो पार्टी की स्थापना के समय से ही सक्रिय और मजबूत कार्यकर्ता अनु सूरा पर भी दांव खेला जा सकता है.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पहले ही कर चुकी है हिसार से प्रत्याशी के नाम की घोषणा
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने केवल हिसार लोकसभा से चुनाव लड़ने का एलान किया है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने हिसार लोकसभा से कामरेड सुखबीर प्रभात मैदान में हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सबसे पहले अपने उम्मीदवार की घोषणा की है.