हिसार: जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला सभागार में आयोजित शहर के फाइनल डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि हिसार नगर निगम का फ्यूचर डेवलपमेंट प्लान जीआईएस (ज्योग्राफिक इंफोर्मेशन सिस्टम) आधारित होगा. ताकि प्रत्येक विभाग की भूमि के उपयोग के आधार पर बनी सभी आधारभूत संरचनाओं और सुविधाओं की लोकेशन की जानकारी ऑनलाइन हो सके.
इसलिए सभी हितधारक आपसी समन्वय के साथ अपने सभी फिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर और भावी योजनाओं की जानकारी इस प्लान के अनुसार अपलोड करवाएं. वहीं इस दौरान ये कार्य करने वाली याशी कंसल्टेंसी कंपनी के प्रतिनिधि बैठक में उपायुक्त के सवालों का उचित जवाब नहीं दे सके. जिस पर उपायुक्त ने नाखुशी जाहिर करते हुए 15 दिन बाद पूरी तैयारी के साथ पुन: बैठक करवाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का जाटों पर दिया गया बयान'
उपायुक्त ने बैठक में मौजूद सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों की नगर निगम सीमा क्षेत्र में उपलब्ध सभी संरचनाओं और भविष्य की योजनाओं की जानकारी जल्द से जल्द संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों को देते हुए इन्हें अपलोड करवाएं.
आने वाले समय में सभी चीजें जीआईएस से जुड़ने जा रही हैं. यदि इसका डाटा गलत होगा और उसकी लोकेशन अलग होगी तो भविष्य में विकास कार्य बाधित हो सकते हैं. इसलिए सभी अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं.