हिसार: जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने गुरुवार को नारनौंद की अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया और फसलों के खरीद के संबंध में किए गए विभिन्न प्रबंधों को जायजा लिया. उन्होंने विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई फसल खरीद के आंकड़ों व नमी मापक यंत्रों सहित अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया.
डॉ. प्रियंका सोनी ने मंडी, खरीद एजेंसियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आगामी एक सप्ताह के भीतर फसल उठान के कार्य को सुनिश्चित करें और किसानों को उनकी खरीदी गई फसल की अदायगी करें.
ये भी पढ़ें- खबर का असर: स्कूलों में कोरोना को लेकर लापरवाही की खोली थी पोल, अब गाइडलाइंस की पालना शुरू
इस अवसर पर उपायुक्त ने आढ़तियों तथा किसानों से बातचीत की और उनसे पूछा कि क्या उन्हें पोर्टल पर फसल पंजीकरण के बाद शैड्यूल तथा फसल खरीद की पूर्व सूचना मिली थी या नहीं. इसके बाद उन्होंने मंडी में गेट पास की सभी एंट्री और दस्तावेजों की भी जांच की.