हिसार: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी हिसार ने पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी भरकम बढ़ोतरी के विरोध में शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन (protest against inflation) किया. कांग्रेस भवन से जिला उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने विरोध के तौर पर बैलगाड़ी पर स्कूटर व गैस सिलेंडर रखकर लघु सचिवालय तक गए.
कांग्रेस नेता बजरंग गर्ग ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया गया. कांग्रेस लोगों को जगाने और सरकार को दिखाने के लिए बैलगाड़ी पर खाली गैस सिलेंडर और बिना पेट्रोल का स्कूटर रखकर लेकर आए हैं. केंद्र सरकार बार-बार रसोई गैस व पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी करके जनता का जीना दुश्वार कर रही है. सरकार जनता को लूटने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 8 सालों में कच्चे तेल की कीमतें यूपीए सरकार के शासन की तुलना में बहुत कम रही हैं, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें उनकी तुलना में बहुत अधिक कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: जींद में बीरेंद्र सिंह ने किया बड़ा कार्यक्रम, AAP में जाने की चर्चाओं पर दिया ये जवाब
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP