ETV Bharat / city

एयरफोर्स और स्पोर्ट में भर्ती होने आये थे हिसार, शौक पाल लिये हीरो वाले और बन गये बाइक चोर - Hisar CIA Police Team

शौक तो अच्छी चीज है लेकिन फिल्में देखकर ऐसा शौक नहीं पालना चाहिए जो जेल पहुंचा दे. हिसार में रहने वाले कुछ युवाओं के साथ ऐसा ही हुआ. हिसार में वो आये थे एयरफोर्स और स्पोर्ट की तैयारी करने लेकिन शौक के चक्कर में बाइक चोर (bike theft in hisar) बन गये. आखिरकार हिसार सीआईए पुलिस ने सभी को धर दबोचा.

bike thief arrested in hisar
bike thief arrested in hisar
author img

By

Published : May 18, 2022, 5:14 PM IST

Updated : May 18, 2022, 11:00 PM IST

हिसार: पुलिस वालों के सामने जमीन पर सिर झुकाये जो युवा बैठे हैं वो घर से निकले थे बड़े सपने लेकर. घर वालों को लगा कि बेटे हमारा नाम करेंगे लेकिन बेटे नाम नहीं ऐसा काम कर रहे थे कि जेल पहुंच गये. शौक और खर्चे का बोझ बर्दाश्त नहीं हुआ तो बाइक चुराना शुरू कर दिया. शायद फिल्में देखकर इस खुमार में थे कि उनको पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा. लेकिन चोर कितना ही शातिर हो एक दिन पकड़ा जरुर जाता है. वही इनके साथ हुआ. हिसार सीआईए पुलिस (Hisar CIA Police Team) ने बाइक चोरी के आरोप में 5 लोगों को धर दबोचा.

हिसार में बाइक चोरी (bike theft in hisar) की वारदात बढ़ रही थी. रोजाना दो से तीन बाइक या स्कूटी चोरी होने लगी तो पुलिस के कान खड़े हो गये. पुलिस को ये पता चल चुका था कि ये चोर एक ही तरह से बाइक चोरी कर रहे हैं. लगातार हो रही चोरी से ये बात भी मालूम चली कि चोरी एक ही गिरोह के चोर कर रहे हैं. इसी पर करवाई करते हुए हिसार पुलिस की सीआईए टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी की 12 बाइक बरामद हुई है.

एयरफोर्स और स्पोर्ट में भर्ती होने आये थे हिसार, शौक पाल लिये हीरो वाले और बन गये बाइक चोर

हिसार उपपुलिस अधीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि थाना शहर हिसार में न्योली कलां निवासी जयबीर ने अपने सेक्टर 14 हिसार स्थित कंपनी के ऑफिस के सामने से मोटर साइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए सीआईए हिसार पुलिस टीम ने भिवानी के रहने वाले सौरभ और प्रदीप समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जो लगातार बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने चोरी के लिए कोई भी इलाका नहीं छोड़ा. बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, कंपनी ऑफिस के पार्किंग समेत हर जगह से हाथ साफ किया. पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरी की 12 मोटरसाइकिल बरामद की है. इन लोगों ने थाना सिविल लाईन के क्षेत्र, टाऊन पार्क हिसार, जवाहर नगर हिसार गली नंबर 8 और थाना शहर हिसार के अलग-अलग स्थानों से 10 से ज्यादा मोटरसाईकल चोरी की वारदात कबूल की है.

bike theft in hisar
आरोपियों से बरामद की गई चोरी की बाइक.

खबर केवल ये नहीं है कि बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार किये गये हैं. बल्कि खबर ये है कि जो लड़के पकड़े गये हैं उनमें दो ऐसे हैं जो एयरफोर्स और स्पोर्ट की तैयारी करने के लिए भिवानी से हिसार आये थे. आरोपी सौरभ पढ़ाई के साथ हिसार में एयर फोर्स की कोचिंग कर रहा था और प्रदीप महावीर स्टेडियम हिसार (Mahaveer Stadium Hisar) में कुश्ती की प्रेक्टिस करता था. दोनो ऋषि नगर हिसार में एक पीजी में रहते हैं. अपने शौक पूरे करने के लिए दोनों ने चोरी शुरू की. एक चोरी के बाद पकड़े नहीं गये तो उन्हें लगा होगा कि उनको पकड़ना मुश्किल नहीं नामुमकिल हो गया है. इसी गलतफहमी में वो पक्के चोर हो गये और पकड़े भी गये.

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस ने इन सभी को एक दिन की रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर बाइक खरीदने वाले भिवानी के सुरेश, मोहित और हिसार के सुमित को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 4 बाइक भी बरामद की गई है.

हिसार: पुलिस वालों के सामने जमीन पर सिर झुकाये जो युवा बैठे हैं वो घर से निकले थे बड़े सपने लेकर. घर वालों को लगा कि बेटे हमारा नाम करेंगे लेकिन बेटे नाम नहीं ऐसा काम कर रहे थे कि जेल पहुंच गये. शौक और खर्चे का बोझ बर्दाश्त नहीं हुआ तो बाइक चुराना शुरू कर दिया. शायद फिल्में देखकर इस खुमार में थे कि उनको पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा. लेकिन चोर कितना ही शातिर हो एक दिन पकड़ा जरुर जाता है. वही इनके साथ हुआ. हिसार सीआईए पुलिस (Hisar CIA Police Team) ने बाइक चोरी के आरोप में 5 लोगों को धर दबोचा.

हिसार में बाइक चोरी (bike theft in hisar) की वारदात बढ़ रही थी. रोजाना दो से तीन बाइक या स्कूटी चोरी होने लगी तो पुलिस के कान खड़े हो गये. पुलिस को ये पता चल चुका था कि ये चोर एक ही तरह से बाइक चोरी कर रहे हैं. लगातार हो रही चोरी से ये बात भी मालूम चली कि चोरी एक ही गिरोह के चोर कर रहे हैं. इसी पर करवाई करते हुए हिसार पुलिस की सीआईए टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी की 12 बाइक बरामद हुई है.

एयरफोर्स और स्पोर्ट में भर्ती होने आये थे हिसार, शौक पाल लिये हीरो वाले और बन गये बाइक चोर

हिसार उपपुलिस अधीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि थाना शहर हिसार में न्योली कलां निवासी जयबीर ने अपने सेक्टर 14 हिसार स्थित कंपनी के ऑफिस के सामने से मोटर साइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए सीआईए हिसार पुलिस टीम ने भिवानी के रहने वाले सौरभ और प्रदीप समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जो लगातार बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने चोरी के लिए कोई भी इलाका नहीं छोड़ा. बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, कंपनी ऑफिस के पार्किंग समेत हर जगह से हाथ साफ किया. पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरी की 12 मोटरसाइकिल बरामद की है. इन लोगों ने थाना सिविल लाईन के क्षेत्र, टाऊन पार्क हिसार, जवाहर नगर हिसार गली नंबर 8 और थाना शहर हिसार के अलग-अलग स्थानों से 10 से ज्यादा मोटरसाईकल चोरी की वारदात कबूल की है.

bike theft in hisar
आरोपियों से बरामद की गई चोरी की बाइक.

खबर केवल ये नहीं है कि बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार किये गये हैं. बल्कि खबर ये है कि जो लड़के पकड़े गये हैं उनमें दो ऐसे हैं जो एयरफोर्स और स्पोर्ट की तैयारी करने के लिए भिवानी से हिसार आये थे. आरोपी सौरभ पढ़ाई के साथ हिसार में एयर फोर्स की कोचिंग कर रहा था और प्रदीप महावीर स्टेडियम हिसार (Mahaveer Stadium Hisar) में कुश्ती की प्रेक्टिस करता था. दोनो ऋषि नगर हिसार में एक पीजी में रहते हैं. अपने शौक पूरे करने के लिए दोनों ने चोरी शुरू की. एक चोरी के बाद पकड़े नहीं गये तो उन्हें लगा होगा कि उनको पकड़ना मुश्किल नहीं नामुमकिल हो गया है. इसी गलतफहमी में वो पक्के चोर हो गये और पकड़े भी गये.

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस ने इन सभी को एक दिन की रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर बाइक खरीदने वाले भिवानी के सुरेश, मोहित और हिसार के सुमित को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 4 बाइक भी बरामद की गई है.

Last Updated : May 18, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.