हिसार: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हिसार जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और दूसरे राज्यों से लगती सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है. इसके अलावा राजस्थान बॉर्डर पर लोगों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला हिसार से सटा हुआ है और इस जिले के गोगामेडी में प्रसिद्ध धाम है जहां उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार व अन्य कई राज्यों से इन दिनों हजारों श्रद्धालु हिसार से होकर जाते हैं. दूसरे राज्यों से बढ़ते आवागमन को लेकर प्रशासन ने जिले के सीमा पर व हिसार से राजस्थान की तरफ राज्य के बॉर्डर पर मॉनिटरिंग टीम तैनात की है जो लगातार काम कर रही है.
हालांकि हिसार जिले में कोरोना के मामले तो कम आ रहे हैं, लेकिन कोरोना मरीजों की मौत होने का सिलसिला अभी भी जारी है. मंगलवार को कोरोना से एक और मौत का मामला सामने आया. जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है और दूसरे राज्यों से लगती सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- हिसार: उपायुक्त ने लॉन्च की 'मेरी ग्राम पंचायत एप'
मिली जानकारी के अनुसार हांसी एसडीएम कोर्ट में चपरासी के पद पर तैनात 58 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. हालांकि इनकी मौत पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान 21 फरवरी की हुई थी, लेकिन विभाग के पोर्टल पर मंगलवार को इसकी जानकारी अपडेट हुई है.
जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि हिसार में अन्य राज्यों से मूवमेंट को लेकर नाकों पर मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है, साथ ही मास्क को लेकर भी लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. लोगों से मेरी अपील है कि कोविड-19 को लेकर जो भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उनको अभी ना छोड़े उसको अभी फॉलो करें.
ये भी पढ़ें- हिसार सीआईए पुलिस ने 34 किलोग्राम 550 ग्राम गांजा सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार