हिसार: प्रदेश बीजेपी संगठन की बैठक हिसार के बीजेपी कार्यालय में शुक्रवार को शुरू हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा और जिला प्रभारियों एवं अध्यक्षों के साथ शनिवार को होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से पहले तैयारियों को लेकर मंथन किया. बैठक में बीजेपी के करीब 57 पदाधिकारी व संगठन मंत्री रविंद्र राजू, खेल मंत्री संदीप सिंह, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री कविता जैन भी मौजूद रहे. बैठक में मौजूदा स्थिति, राजनीतिक हालात समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता मोदी-मनोहर सरकार की हर कल्याणकारी नीतियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव भी भाजपा के लिए अहम मुद्दा है. नगर निकाय चुनाव में भाजपा के सामने कोई भी दूसरी पार्टी नहीं टिकेगी. प्रदेश में सभी निकाय चुनाव जीतकर ट्रिपल इंजन सरकार बनेगी. इसलिए कार्यकारिणी की बैठक में निकाय चुनाव का विषय सबसे अहम होगा.
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रमुख संजय शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को सुबह नौ बजे शुरू होगी. इसमें शाम पांच बजे तक विभिन्न विषयों पर गहनता से मंथन होगा. इस मंथन से पहले शुक्रवार शाम को प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों और जिला के प्रभारियों एवं अध्यक्षों के साथ कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों पर मंथन किया.
हरियाणा निकाय चुनाव से पहले इस बार भाजपा की यह कार्यकारिणी बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. यही कारण है कि प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकारिणी से एक दिन पहले भी सभी पदाधिकारियों से तैयारियों को लेकर चर्चा की और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. शनिवार को होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में सभी नेता खुले मन से अपने विचार रखेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में 26 मई को ही पार्टी ने मोदी सरकार के आठ साल पूरा होने पर प्रदेश में एक महासंपर्क अभियान चलाया. इस अभियान के माध्यम से 19 लाख परिवारों तक मोदी सरकार और मनोहर सरकार की नीतियों को लेकर पहुंचने का लक्ष्य रखा गया. इस महासंपर्क अभियान की रिपोर्ट खुद प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, कार्यकारिणी बैठक में रखेंगे.
28 मई को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत तमाम बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. प्रदेश कार्यकारिणी की इस बैठक में हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे, संगठन मंत्री समेत सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी के सभी मंत्री, विधायक, वरिष्ठ नेता, कार्यकारिणी सदस्य, हरियाणा बीजेपी के सभी सांसद, केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे. कार्यकारिणी की इस बैठक में प्रदेश में मौजूदा स्थिति, राजनीतिक हालात समेत कई मुद्दों पर मंथन किया जायेगा.
हरियाणा नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम- हरियाणा में 18 नगर परिषद और 31 नगर पालिका के लिए चुनाव (Haryana Local Body Election) होने जा रहे हैं. जिसके लिए वोटिंग 19 जून को होगी और मतगणना 22 जून को. उससे पहले सभी सियासी दल अपना दमखम दिखाने में जुट गई हैं. एक तरफ हरियाणा बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 22 और 28 मई को हिसार में होने जा रही है. तो वहीं आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र में 29 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में रैली का आयोजन कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने भी हरियाणा में अब अपनी कमर कसते हुए 30 मई से 1 जून को चंडीगढ़ में चिंतन शिविर का आयोजन किया है.