हिसार: हांसी में सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा आने से पहले पुलिस ने अनुसूचित जाति के 21 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक प्रवेंटिव एक्शन के तहत इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, अनुसूचित जाति के लोग सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने के लिए जुटे थे. पुलिस ने प्रवेंटिव एक्शन के तहत पूरे दिन अनुसूचित जाति के लोगों को हिरासत में लिए रखा और शाम को एसडीएम कोर्ट ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत हरियाणा से बोले मनीष ग्रोवर, 'कांग्रेस ने दलित नेता की गर्दन तोड़ी'
बता दें कि कुलाना प्रकरण में अनुसूचित जाति के लोगों ने सीएम का विरोध करने का ऐलान किया था. सीएम की यात्रा के शहर में पहुंचने से पहले ही पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए शहर में सीएम का विरोध करने की ताक में घूम रहे अनुसूचित जाति के लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें शहर में ले आई.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अनुसूचित जाति के एक्टिविस्ट रजत कल्सन सहित 21 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद एसडीएम कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को जमानत दे दी गई.
डीएसपी राजबीर सैनी ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी. यात्रा के दौरान किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ है. शहर में व्यवस्था खराब करने की कोशिश करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था और 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गई है.