ETV Bharat / city

हिसार के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय को पहली बार मिली अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 5:18 PM IST

हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग प्राप्त हुई है. द टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में विश्वविद्यालय को 801 से 1000 रैंक बैंड में स्थान मिला है. ये रैंकिंग टाइम्स हायर एजुकेशन लंदन द्वारा बुधवार की शाम को जारी की गई है.

Guru Jambheshwar University of Hisar got international ranking
हिसार के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय को पहली बार मिली अंतरराष्ट्रीय रेंकिंग

हिसार: गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग प्राप्त हुई है. द टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में विश्वविद्यालय को 801 से 1000 रेंक बैंड में स्थान मिला है. हरियाणा में ये स्थान पाने वाला गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इकलौता विश्वविद्यालय है. ये रैंकिंग टाइम्स हायर एजुकेशन लंदन द्वारा बुधवार की शाम को जारी की गई है. विश्वविद्यालय को ओवर ऑल केटेगरी में 25.1 से 3.1 स्कोर मिला है.

कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार और कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी. कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि ये विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि है. विश्वविद्यालय द्वारा विश्व स्तर पर उपस्थिति दर्ज कराने का सपना अब साकार होने लगा है. उन्होंने कहा कि इस रैंकिंग से न केवल विश्वविद्यालय के आधारभूत ढांचे को वैश्विक पहचान मिली है. बल्कि हरियाणा राज्य को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है.

कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने बताया कि भारत में ओवर ऑल कैटेगरी में विश्वविद्यालय का स्थान 19वां है. टीचिंग केटेगरी में विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर 25वां स्थान मिला है. विश्वविद्यालय ने इस केटेगरी में 29.5 स्कोर प्राप्त किया है. साइटेशन कैटेगरी में विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय स्तर पर 18वां स्थान है. इस केटेगरी में विश्वविद्यालय को 41.4 स्कोर मिला है.

वहीं रिसर्च केटेगरी में विश्वविद्यालय का भारत में 51वां स्थान है. इस केटेगरी में विश्वविद्यालय को 8.9 स्कोर मिला है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय को टीचिंग कैटेगरी में 421वां स्थान मिला है. उन्होंने बताया कि इस रैंकिंग में देशभर के 63 संस्थानों को स्थान मिला है.

ये भी पढ़ें: सोहना: हैदराबाद की युवती को फेसबुक पर प्यार करना पड़ा महंगा

इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल के निदेशक प्रो. आशीष अग्रवाल ने बताया कि कि ये रैंकिंग पांच मापदंडों के आधार पर जारी की गई थी. जिसमें टीचिंग, रिसर्च, साइटेशन, इंडस्ट्री इंकम और इंटरनेशनल आऊटलुक शामिल थे. जिसमें टीचिंग, रिसर्च और साइटेशन के लिए 90 प्रतिशत अंक निर्धारित थे. विश्वविद्यालय को हाल ही में अटल रैंकिंग ऑन इंस्टीट्युशनल इनोवेशन एंड एचीवमैंट में छह से 25 रेंक बैंड में स्थान मिला है. विश्वविद्यालय का एच-इंडेक्टस 86 तक पहुंच गया है. जो इस क्षेत्र में सर्वाधिक है. विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 में भी 94वां स्थान मिला है. फार्मेसी केटेगरी में विश्वविद्यालय 31वें स्थान पर रहा है.

हिसार: गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग प्राप्त हुई है. द टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में विश्वविद्यालय को 801 से 1000 रेंक बैंड में स्थान मिला है. हरियाणा में ये स्थान पाने वाला गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इकलौता विश्वविद्यालय है. ये रैंकिंग टाइम्स हायर एजुकेशन लंदन द्वारा बुधवार की शाम को जारी की गई है. विश्वविद्यालय को ओवर ऑल केटेगरी में 25.1 से 3.1 स्कोर मिला है.

कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार और कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी. कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि ये विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि है. विश्वविद्यालय द्वारा विश्व स्तर पर उपस्थिति दर्ज कराने का सपना अब साकार होने लगा है. उन्होंने कहा कि इस रैंकिंग से न केवल विश्वविद्यालय के आधारभूत ढांचे को वैश्विक पहचान मिली है. बल्कि हरियाणा राज्य को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है.

कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने बताया कि भारत में ओवर ऑल कैटेगरी में विश्वविद्यालय का स्थान 19वां है. टीचिंग केटेगरी में विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर 25वां स्थान मिला है. विश्वविद्यालय ने इस केटेगरी में 29.5 स्कोर प्राप्त किया है. साइटेशन कैटेगरी में विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय स्तर पर 18वां स्थान है. इस केटेगरी में विश्वविद्यालय को 41.4 स्कोर मिला है.

वहीं रिसर्च केटेगरी में विश्वविद्यालय का भारत में 51वां स्थान है. इस केटेगरी में विश्वविद्यालय को 8.9 स्कोर मिला है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय को टीचिंग कैटेगरी में 421वां स्थान मिला है. उन्होंने बताया कि इस रैंकिंग में देशभर के 63 संस्थानों को स्थान मिला है.

ये भी पढ़ें: सोहना: हैदराबाद की युवती को फेसबुक पर प्यार करना पड़ा महंगा

इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल के निदेशक प्रो. आशीष अग्रवाल ने बताया कि कि ये रैंकिंग पांच मापदंडों के आधार पर जारी की गई थी. जिसमें टीचिंग, रिसर्च, साइटेशन, इंडस्ट्री इंकम और इंटरनेशनल आऊटलुक शामिल थे. जिसमें टीचिंग, रिसर्च और साइटेशन के लिए 90 प्रतिशत अंक निर्धारित थे. विश्वविद्यालय को हाल ही में अटल रैंकिंग ऑन इंस्टीट्युशनल इनोवेशन एंड एचीवमैंट में छह से 25 रेंक बैंड में स्थान मिला है. विश्वविद्यालय का एच-इंडेक्टस 86 तक पहुंच गया है. जो इस क्षेत्र में सर्वाधिक है. विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 में भी 94वां स्थान मिला है. फार्मेसी केटेगरी में विश्वविद्यालय 31वें स्थान पर रहा है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.