हिसार: हिसार एयरपोर्ट से 3 सितंबर को स्पाइसजेट का 7 सीटर विमान उड़ान भरेगा. 3 सितंबर को हिसार एयरपोर्ट से सुबह करीब 9:30 बजे आधिकारिक रूप से पहले विमान का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद करेंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे यात्रा
विमान चंडीगढ़ के लिए पहली उड़ान भरते हुए सीएम समेत अन्य नेताओं को लेकर जाएगा. इसके अलावा हिसार एयरपोर्ट से अन्य स्थानों के लिए भी जल्द ही फ्लाइट शुरू की जाएगी.
अन्य शहरों के लिए जल्द शुरू होगी विमान सेवा
हिसार के लोगों को लंबे समय के बाद ये सौगात मिलने जा रही है. हवाई मार्ग से दिल्ली तक का सफर महज 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इसके साथ ही चंडीगढ़ और अन्य स्थानों के लिए भी इसी प्रकार की हवाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
हिसार से दिल्ली का किराया 1450 रुपये रहेगा
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के तहत हिसार एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू की जा रही है. इस स्कीम के तहत हिसार से दिल्ली का किराया यात्रियों को महज 1450 रुपए वहन करना पड़ेगा.
इसके अतिरिक्त सभी खर्च केंद्र और राज्य सरकार वहन करेगी. हिसार एयरपोर्ट से भरी जाने वाली उड़ानों की जानकारी के लिए सचिवालय में जेडब्ल्यू जी हवाई अड्डा कार्यालय खोला गया है, जिसमें जल्द एयरपोर्ट के अधिकारी हवाई यात्रा से संबंधित जानकारी के लिए मौजूद रहेंगे.