हिसार: हरियाणा प्रदेश के निर्माण संगठनों की संयुक्त बैठक गुरूवार को बीएमएस के राजगढ़ रोड स्थित कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता भवन निर्माण मजदूर संघ हरियाणा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोहान ने की. इस बैठक में तय हुआ है कि 7 दिसंबर को पूरे हिसार जिले में पीएम मोदी का पुतला फूंककर किसानों का समर्थन किया जाएगा.
बैठक में संयुक्त मंच ने दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए अपने आंदोलन को भी इस आंदोलन में शामिल किया. इसके साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सात दिसंबर को पूरे प्रदेश में निर्माण संयुक्त संगठन ब्लॉक स्तर पर मोदी का पुतला फूंकते हुए अपना विरोध जताएंगे. संयुक्त मंच ने मांग की कि केंद्र सरकार तीनों कृषि अध्यादेशों को वापस ले और किसानों व मजदूर वर्ग सहित अन्य वर्गों की लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे.