ETV Bharat / city

शराब और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर हिसार में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन - हिसार कांग्रेस प्रदर्शन शराब घोटाला

हिसार के लघु सचिवालय में वीरवार को कांग्रेस पार्टी शराब घोटाला और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी. हरियाणा कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Congress will protest in Hisar against liquor scam and registry scam
शराब और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर हिसार में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:30 AM IST

हिसार: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि हरियाणा में लगातार घोटाले के जरिए जमकर लूटपाट की जा रही है. इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार 13 अगस्त 2020 को लघु सचिवालय में कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि घोटाले की सच्चाई सामने लाने के लिए हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने के लिए जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा. प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने बताया कि एक तरफ देश और प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से जूझ रही है. दूसरी तरफ कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच में प्रदेश में करोड़ों रुपये का शराब घोटाला और रजिस्ट्री घोटाले को अंजाम दिया गया. जो प्रदेश सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है.

शराब और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर हिसार में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

बजरंग गर्ग ने कहा कि इन घोटालों में प्रदेश को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि जो खुलासे दिन प्रतिदिन हो रहे हैं. उनमें उच्च अधिकारी और प्रभावशाली लोगों का हाथ सामने आ रहा है. सरकार को घोटालों में शामिल लोगों को बचाने के बजाए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि घोटालों की सच्चाई सामने आ सके और गुनहगारों को सजा मिल सके.

ये भी पढ़ें: क्या कमजोर हो रहा है कोरोना वायरस ?

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने में लगी हुई हैं. जब तक घोटाले की निष्पक्ष जांच नहीं होती तब तक असली दोषियों को पकड़ा नहीं जा सकता. घोटाले के दोषियों को पकडऩे के लिए जरूरी है सरकार हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच करवाए.

हिसार: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि हरियाणा में लगातार घोटाले के जरिए जमकर लूटपाट की जा रही है. इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार 13 अगस्त 2020 को लघु सचिवालय में कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि घोटाले की सच्चाई सामने लाने के लिए हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने के लिए जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा. प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने बताया कि एक तरफ देश और प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से जूझ रही है. दूसरी तरफ कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच में प्रदेश में करोड़ों रुपये का शराब घोटाला और रजिस्ट्री घोटाले को अंजाम दिया गया. जो प्रदेश सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है.

शराब और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर हिसार में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

बजरंग गर्ग ने कहा कि इन घोटालों में प्रदेश को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि जो खुलासे दिन प्रतिदिन हो रहे हैं. उनमें उच्च अधिकारी और प्रभावशाली लोगों का हाथ सामने आ रहा है. सरकार को घोटालों में शामिल लोगों को बचाने के बजाए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि घोटालों की सच्चाई सामने आ सके और गुनहगारों को सजा मिल सके.

ये भी पढ़ें: क्या कमजोर हो रहा है कोरोना वायरस ?

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने में लगी हुई हैं. जब तक घोटाले की निष्पक्ष जांच नहीं होती तब तक असली दोषियों को पकड़ा नहीं जा सकता. घोटाले के दोषियों को पकडऩे के लिए जरूरी है सरकार हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच करवाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.