ETV Bharat / city

टिकट कटने से नाराज नेताओं को सीएम खट्टर का संदेश, कहा- खुद को कम न आंके - हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली

हिसार में हुई जनसभा के मंच से सीएम ने टिकट कटने से नाराज नेताओं को भी संदेश दिया और कहा कि टिकट किस्मत से मिलती है. जिनका टिकट कटा वह अपने को कम न आंके.

टिकट कटने से नाराज नेताओं को सीएम खट्टर का संदेश
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 9:23 AM IST

हिसार: सीएम मनोहर लाल ने जिले में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया और लोगों से वोट की अपील की. इतना ही नहीं हिसार में हुई जनसभा के मंच से सीएम ने टिकट कटने से नाराज नेताओं को भी संदेश दिया और कहा ने टिकट किस्मत से मिलती है. जिनका टिकट कटा वह अपने को कम न आंके.

कई हलकों में तीन से लेकर चार-चार दावेदार थे और चारों चुनाव जीत सकते थे. मगर पार्टी सिर्फ एक को ही टिकट दे सकती है, इसलिए जिसकी किस्मत सबसे अच्छी थी उनको टिकट मिल गया. जिनको पार्टी ने टिकट नहीं दिया, वह पार्टी के लिए काम करें.

टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को सीएम मनोहर लाल ने क्या दिया संदेश, जानें

पन्ना प्रमुखों से सर्वे करवाकर 75 प्लस का दिया नारा
पन्न प्रमुखों पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी इन पांच सालों में बूथ तक नहीं पन्ना प्रमुख के कैडर पर आ गई है. चुनाव में उतरने से पहले बीजेपी ने पन्ना प्रमुखों से सर्वे करवाया था और इसी के आधार पर 75 प्लस का नारा दिया था. मगर अब कांग्रेस की जो हालत है, उससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि बीजेपी की कितनी सीटें आएंगी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: अमित शाह कल से संभालेंगे प्रचार की कमान, हरियाणा में होंगी ताबड़तोड़ रैलियां

कांग्रेस पर सीएम मनोहर लाल का तंज
मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले 5 साल अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष ढूंढती रही. उन्होंने गांधी परिवार से बाहर भी अध्यक्ष ढूंढा लेकिन उन्हें नहीं मिला और अंत में सोनिया गांधी अध्यक्ष बनी. कांग्रेस पार्टी की इस वंशवाद की नीति का विरोध लोगों ने किया है.

उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के एक ही अध्यक्ष रहे और जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया गया और दूसरा अध्यक्ष बनाया गया तो पुराने अध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उसे अलविदा कह दिया. मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस में तो अध्यक्ष पद की भी लड़ाई है, जबकि बीजेपी में अगर कोई भी पद बदला जाता है तो इस तरह का विवाद नहीं होता है.

हिसार: सीएम मनोहर लाल ने जिले में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया और लोगों से वोट की अपील की. इतना ही नहीं हिसार में हुई जनसभा के मंच से सीएम ने टिकट कटने से नाराज नेताओं को भी संदेश दिया और कहा ने टिकट किस्मत से मिलती है. जिनका टिकट कटा वह अपने को कम न आंके.

कई हलकों में तीन से लेकर चार-चार दावेदार थे और चारों चुनाव जीत सकते थे. मगर पार्टी सिर्फ एक को ही टिकट दे सकती है, इसलिए जिसकी किस्मत सबसे अच्छी थी उनको टिकट मिल गया. जिनको पार्टी ने टिकट नहीं दिया, वह पार्टी के लिए काम करें.

टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को सीएम मनोहर लाल ने क्या दिया संदेश, जानें

पन्ना प्रमुखों से सर्वे करवाकर 75 प्लस का दिया नारा
पन्न प्रमुखों पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी इन पांच सालों में बूथ तक नहीं पन्ना प्रमुख के कैडर पर आ गई है. चुनाव में उतरने से पहले बीजेपी ने पन्ना प्रमुखों से सर्वे करवाया था और इसी के आधार पर 75 प्लस का नारा दिया था. मगर अब कांग्रेस की जो हालत है, उससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि बीजेपी की कितनी सीटें आएंगी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: अमित शाह कल से संभालेंगे प्रचार की कमान, हरियाणा में होंगी ताबड़तोड़ रैलियां

कांग्रेस पर सीएम मनोहर लाल का तंज
मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले 5 साल अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष ढूंढती रही. उन्होंने गांधी परिवार से बाहर भी अध्यक्ष ढूंढा लेकिन उन्हें नहीं मिला और अंत में सोनिया गांधी अध्यक्ष बनी. कांग्रेस पार्टी की इस वंशवाद की नीति का विरोध लोगों ने किया है.

उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के एक ही अध्यक्ष रहे और जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया गया और दूसरा अध्यक्ष बनाया गया तो पुराने अध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उसे अलविदा कह दिया. मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस में तो अध्यक्ष पद की भी लड़ाई है, जबकि बीजेपी में अगर कोई भी पद बदला जाता है तो इस तरह का विवाद नहीं होता है.

Intro:विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार जिले की बरवाला हांसी और हिसार विधानसभा में जन आशीर्वाद सभा कर वोट की अपील की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले 5 साल के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से किए गए कार्य और योजनाओं को गिराने के साथ-साथ जीत के बाद अगले 5 सालों में जिन योजनाओं पर काम किया जाएगा उनका विवरण मतदाताओं को दिया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पिछली सरकारों में पीड़ित व्यक्ति एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए भी दर-दर की ठोकरें खाता था। लेकिन उनकी सरकार में घर बैठे एफ आई आर दर्ज करवाई जा सकती है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनकी तरफ से पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए गए थे कि शिकायत किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी क्यों ना हो लेकिन एफ आई आर दर्ज करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि बाजार में जाते वक्त किसी व्यक्ति को दुकान में रखी मिर्च के कारण छींक भी आ जाती है और वह एफआईआर करवाता है तो सबसे पहले उसकी एफ आई आर दर्ज की जाए मामले की जांच बाद में की जाए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घुमंतरु समाज का जिक्र करते हुए कहा कि वह प्रदेश भर में 1980 से घूम रहे हैं।इसलिए वह भी घुमंतू हैं और इसका जिक्र उन्होंने घुमंतू समाज के सम्मेलन में भी किया था।

मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटें जितने का श्रेय पन्ना प्रमुखों को देते हुए नारा दिया की हमारा पन्ना सबसे चौकन्ना। मरोहरलाल ने कहा नौकरियों में भ्रष्टाचार खत्म किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनसे पूछा कि ऐसा कैसे संभव हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जवाब दिया कि सरकार ने कमीशन की बजाए मिशन के रूप में काम किया जिससे यह संभव हो पाया है।

मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले 5 साल अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष ढूंढती रही।उन्होंने गांधी परिवार से बाहर भी अध्यक्ष ढूंढा लेकिन उन्हें नहीं मिला और अंत में सोनिया गांधी अध्यक्ष बनी।कांग्रेस पार्टी की इस वंशवाद की नीति का विरोध लोगों ने किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के एक ही अध्यक्ष रहे और एक सुंदर सुबह जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया गया और दूसरा अध्यक्ष बनाया गया तो पुराने अध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उसे अलविदा कह दिया। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस में तो अध्यक्ष पद की भी लड़ाई है।जबकि भारतीय जनता पार्टी में कोई भी पद बदला जाता है तो इस तरह का विवाद नहीं होता है।

Body:मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि ना केवल हिसार में बल्कि पूरे हरियाणा में भी उनके रिश्तेदार, जान-पहचान वालों को व्हाट्सएप करें, एसएमएस करें, पत्र लिखें या मिलकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट की अपील करें।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.