हिसार: आज पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 151वां जन्म दिवस मनाया जा रहा है. बापू के जन्मदिन पर हिसार में 2 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा. इस दौरान खंडहर पड़े सरकारी स्कूल और तमाम सरकारी कार्यालयों की सफाई की जाएगी.
स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत पर नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि हिसार में 15 दिन स्वच्छता अभियान चलेगा. इस अभियान का मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि अमूमन लोग सोचते हैं कि सफाई केवल सफाई कर्मचारियों का काम हैं, जबकि ये सफाई रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान पूरे शहर में सफाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 15 दिन में सीवरेज की समस्याओं को समाधान किया जाएगा. कचरा निस्तारण के लिए दो मशीनें लाई जाएंगी. प्रत्येक वार्ड में मशीनें लगाने का कार्य इस साल पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ढंढूर स्थित डंपिंग स्टेशन पर मशीन चल रही हैं जो प्लास्टिक और मिट्टी को अलग-अलग करती हैं.
ये भी पढ़ें:-अन्नदाता को खून के आंसू रुला रही भाजपा सरकार- चंद्र मोहन बिश्नोई
बता दें कि, हिसार शहर में सीवरेज ब्लॉक होने की समस्या से कई वार्डों में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या का समाधान करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने दो आधुनिक तकनीक पर आधारित डी सिल्टिंग मशीन हायर की हैं. मशीनों के आने से सीवरेज ब्लॉक होने की समस्या का स्थाई समाधान होगा.