ETV Bharat / city

हिसार: ऑटो में बैग से कैश और जेवर चोरी, अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज - हिसार में चोरी

हिसार में ऑटो के सफर के दौरान बैग से कैश और जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Cash and jewelry stolen from bag in auto at hisar
ऑटो में बैग से कैश और जेवर चोरी
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:55 AM IST

हिसार: हिसार में भारत सरकार में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत महावीर सिंह ने सफर के दौरान उसकी पत्नी के पर्स से नकदी व आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है. लाडवा निवासी महावीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज़ कर छानबीन में जुट गयी है.

भारत सरकार में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत लाडवा निवासी महावीर सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि वो अपनी पत्नी के साथ 13 फरवरी को दिल्ली से हिसार अपने गांव लाडवा में आये थे. 14 फरवरी को उन्हें चाचा के लड़के की शादी में शामिल होना था. जब वो हिसार कैंट पहुंचे तो वहां उतर गए और उतरने के बाद उन्होंने कैंट से ऑटो लिया.

जाम होने के कारण उन्होंने ऑटो में अपना सामान रखकर थोड़ा दूर खड़े हो गए. जाम खुलने के बाद वो ऑटो में बैठकर गांव चले गए. जब घर पहुंचे तो बैग को देखा तो बैग में कुछ ऑरिजिनल दस्तावेज और करीब तीन हजार रुपये कैश, सोने की चार अंगुठियां, दो कड़े और एक मंगलसूत्र था. जो बैग में नहीं मिले.

पुलिस में दी शिकायत में महावीर सिंह ने ऑटो ड्राइवर पर शक जताया गया है. महावीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रोहतक पुलिस का खुलासा: रेप का आरोपी कोच ही निकला भोपाल की वेटलिफ्टर का हत्यारा

हिसार: हिसार में भारत सरकार में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत महावीर सिंह ने सफर के दौरान उसकी पत्नी के पर्स से नकदी व आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है. लाडवा निवासी महावीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज़ कर छानबीन में जुट गयी है.

भारत सरकार में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत लाडवा निवासी महावीर सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि वो अपनी पत्नी के साथ 13 फरवरी को दिल्ली से हिसार अपने गांव लाडवा में आये थे. 14 फरवरी को उन्हें चाचा के लड़के की शादी में शामिल होना था. जब वो हिसार कैंट पहुंचे तो वहां उतर गए और उतरने के बाद उन्होंने कैंट से ऑटो लिया.

जाम होने के कारण उन्होंने ऑटो में अपना सामान रखकर थोड़ा दूर खड़े हो गए. जाम खुलने के बाद वो ऑटो में बैठकर गांव चले गए. जब घर पहुंचे तो बैग को देखा तो बैग में कुछ ऑरिजिनल दस्तावेज और करीब तीन हजार रुपये कैश, सोने की चार अंगुठियां, दो कड़े और एक मंगलसूत्र था. जो बैग में नहीं मिले.

पुलिस में दी शिकायत में महावीर सिंह ने ऑटो ड्राइवर पर शक जताया गया है. महावीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रोहतक पुलिस का खुलासा: रेप का आरोपी कोच ही निकला भोपाल की वेटलिफ्टर का हत्यारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.