हिसार: हिसार में भारत सरकार में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत महावीर सिंह ने सफर के दौरान उसकी पत्नी के पर्स से नकदी व आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है. लाडवा निवासी महावीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज़ कर छानबीन में जुट गयी है.
भारत सरकार में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत लाडवा निवासी महावीर सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि वो अपनी पत्नी के साथ 13 फरवरी को दिल्ली से हिसार अपने गांव लाडवा में आये थे. 14 फरवरी को उन्हें चाचा के लड़के की शादी में शामिल होना था. जब वो हिसार कैंट पहुंचे तो वहां उतर गए और उतरने के बाद उन्होंने कैंट से ऑटो लिया.
जाम होने के कारण उन्होंने ऑटो में अपना सामान रखकर थोड़ा दूर खड़े हो गए. जाम खुलने के बाद वो ऑटो में बैठकर गांव चले गए. जब घर पहुंचे तो बैग को देखा तो बैग में कुछ ऑरिजिनल दस्तावेज और करीब तीन हजार रुपये कैश, सोने की चार अंगुठियां, दो कड़े और एक मंगलसूत्र था. जो बैग में नहीं मिले.
पुलिस में दी शिकायत में महावीर सिंह ने ऑटो ड्राइवर पर शक जताया गया है. महावीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रोहतक पुलिस का खुलासा: रेप का आरोपी कोच ही निकला भोपाल की वेटलिफ्टर का हत्यारा