ETV Bharat / city

हिसार के गो अभ्यारण्य में कम हो रहे गोवंश, गोभक्तों में नाराजगी

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 12:42 PM IST

हिसार के गो अभ्यारण्य में गोवंश की मौत को लेकर गोभक्तों ने क्रांतिमान पार्क में एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें निर्णय लिया गया है कि यदि प्रशासन गोवंश की हो रही मौतों को नहीं रोक पाता है तो वो आंदोलन करेंगे.

Case of death of cows in Hisar
हिसार के गो अभ्यारण्य में कम हो रहे गोवंश,गोभक्तों में नाराजगी

हिसार: जिले के गो अभ्यारण्य में गोवंश के मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गो अभ्यारण्य में अब केवल 250 के करीब गोवंश बचे हैं. जबकि यहां पर 3 हजार के लगभग गोवंश की संख्या थी. जिसको लेकर गोभक्तों ने क्रांतिमान पार्क में एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से गो अभयारण्य के गोवंशों की जिम्मेदारी उन्हें देने की मांग की.

बताया जा रहा है कि जिलें में गो अभ्यारण्य पिछले वर्ष नवंबर में शुरू किया गया था. पिछले सात महीने में यहां करीब 2350 से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई है. हर महीने गो अभ्यारण्य में लगभग 342 से ज्यादा गायों की मौत हुई है. ये पहला मामला नहीं है. जब यहां गायों की मौत हुई हैं. सर्दियों में भी यहां सैकड़ों गायों की मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद सामाजिक और धार्मिक संस्थानों ने गायों की मौत को लेकर विरोध किया था.

ये भी पढ़िए: पंजाब से ज़्यादा हरियाणा में बढ़े नशे के आदी, सरकार ने शुरू की ये विशेष मुहिम

अब एक बार फिर गायों की मौत का मामला सामने आया है. जिसको लेकर गोभक्तों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. बता दें कि शुक्रवार को क्रांतिमान पार्क में हुई गोभक्तों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि प्रशासन गोवंश की हो रही मौतों को नहीं रोक पाता है तो वो आंदोलन करेंगे.

हिसार: जिले के गो अभ्यारण्य में गोवंश के मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गो अभ्यारण्य में अब केवल 250 के करीब गोवंश बचे हैं. जबकि यहां पर 3 हजार के लगभग गोवंश की संख्या थी. जिसको लेकर गोभक्तों ने क्रांतिमान पार्क में एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से गो अभयारण्य के गोवंशों की जिम्मेदारी उन्हें देने की मांग की.

बताया जा रहा है कि जिलें में गो अभ्यारण्य पिछले वर्ष नवंबर में शुरू किया गया था. पिछले सात महीने में यहां करीब 2350 से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई है. हर महीने गो अभ्यारण्य में लगभग 342 से ज्यादा गायों की मौत हुई है. ये पहला मामला नहीं है. जब यहां गायों की मौत हुई हैं. सर्दियों में भी यहां सैकड़ों गायों की मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद सामाजिक और धार्मिक संस्थानों ने गायों की मौत को लेकर विरोध किया था.

ये भी पढ़िए: पंजाब से ज़्यादा हरियाणा में बढ़े नशे के आदी, सरकार ने शुरू की ये विशेष मुहिम

अब एक बार फिर गायों की मौत का मामला सामने आया है. जिसको लेकर गोभक्तों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. बता दें कि शुक्रवार को क्रांतिमान पार्क में हुई गोभक्तों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि प्रशासन गोवंश की हो रही मौतों को नहीं रोक पाता है तो वो आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.