हिसार: हांसी से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. हांसी-दिल्ली रोड पर मुंढाल के समीप एक सड़क हादसे में बीएसएफ जवान की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली से कार की भिड़ंत हो गई. जिसके चलते बीएसफ जवान की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर कोई संकेतक नहीं लगा हुआ था. जिसके चलते ये हादसा हुआ. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी शिकायत में बागपत निवासी विरेंद्र ने बताया कि वो खेती करते हैं और उनका जीजा मनमोहन बीएसएफ कैंप हिसार में सिपाही है. रात को दस बजे उनकी मनमोहन से फोन पर बातचीत हुई थी. तब उन्होंने बताया था कि वो सरकारी काम के लिए दिल्ली आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, बाल-बाल बचे कार सवार
वहीं कुछ देर बाद उनके पास फोन आया की उनके जीजा की कार मुंढाल से दिल्ली की तरफ करीब 4 किलोमीटर आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के पीछे कोई संकेतक नहीं लगा था. जिसके चलते ये हादसा हुआ. उन्होंने ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग की है.