हिसार: लोकसभा चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद हरियाणा बीजेपी के नेता पूरे प्रदेश में धन्यवादी दौरों पर हैं. इसी कड़ी में हिसार से चुनाव जीतने वाले बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी नारनौंद में लोगों से मिले.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी के 303 सांसद जीतकर आए हैं और हिसार में भी कमल का फूल खिला है. अब हम एक और एक नहीं, अब हम 11 बन कर काम करेंगे और इलाके का चौमुखी विकास करेंगे.
अभिमन्यु ने कहा कि पहले ही दिन से सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है और 2019 से 2024 तक यह भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम काल के रूप में गिना जाएगा और आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी कि 2014 में जब मुहर लगी थी उसके बाद भारत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि पिछली बार हमने 2014 में नारा दिया था कि दिल्ली हुई हमारी है, अब चंडीगढ़ की बारी है लेकिन अब की बार यह नारा है कि दिल्ली फिर से हुई हमारी और फिर से चंडीगढ़ की बारी.
वहीं बृजेंद्र सिंह ने कहा कि आप लोगों ने मुझे इतनी बड़ी जीत दिलाकर मोदी जी के हाथ मजबूत किए हैं. आप लोगों की ताकत से हिसार में पहली बार कमल खिला है. हिसार से कभी भी भारतीय जनता पार्टी नहीं जीती थी लेकिन अब की बार हिसार की जनता ने एक अप्रत्याशित बहुमत के साथ कमल का फूल खिलाने का काम किया है.