ETV Bharat / city

'दिल्ली फिर हुई हमारी, अब फिर से है चंडीगढ़ की बारी' - हरियाणा

हिसार से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद बृजेंद्र सिंह और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद का धन्यवादी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दादा देवराज धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.

Captain abhimanyu
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Jun 16, 2019, 10:38 AM IST

हिसार: लोकसभा चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद हरियाणा बीजेपी के नेता पूरे प्रदेश में धन्यवादी दौरों पर हैं. इसी कड़ी में हिसार से चुनाव जीतने वाले बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी नारनौंद में लोगों से मिले.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी के 303 सांसद जीतकर आए हैं और हिसार में भी कमल का फूल खिला है. अब हम एक और एक नहीं, अब हम 11 बन कर काम करेंगे और इलाके का चौमुखी विकास करेंगे.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु.

अभिमन्यु ने कहा कि पहले ही दिन से सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है और 2019 से 2024 तक यह भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम काल के रूप में गिना जाएगा और आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी कि 2014 में जब मुहर लगी थी उसके बाद भारत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि पिछली बार हमने 2014 में नारा दिया था कि दिल्ली हुई हमारी है, अब चंडीगढ़ की बारी है लेकिन अब की बार यह नारा है कि दिल्ली फिर से हुई हमारी और फिर से चंडीगढ़ की बारी.

वहीं बृजेंद्र सिंह ने कहा कि आप लोगों ने मुझे इतनी बड़ी जीत दिलाकर मोदी जी के हाथ मजबूत किए हैं. आप लोगों की ताकत से हिसार में पहली बार कमल खिला है. हिसार से कभी भी भारतीय जनता पार्टी नहीं जीती थी लेकिन अब की बार हिसार की जनता ने एक अप्रत्याशित बहुमत के साथ कमल का फूल खिलाने का काम किया है.

हिसार: लोकसभा चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद हरियाणा बीजेपी के नेता पूरे प्रदेश में धन्यवादी दौरों पर हैं. इसी कड़ी में हिसार से चुनाव जीतने वाले बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी नारनौंद में लोगों से मिले.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी के 303 सांसद जीतकर आए हैं और हिसार में भी कमल का फूल खिला है. अब हम एक और एक नहीं, अब हम 11 बन कर काम करेंगे और इलाके का चौमुखी विकास करेंगे.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु.

अभिमन्यु ने कहा कि पहले ही दिन से सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है और 2019 से 2024 तक यह भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम काल के रूप में गिना जाएगा और आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी कि 2014 में जब मुहर लगी थी उसके बाद भारत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि पिछली बार हमने 2014 में नारा दिया था कि दिल्ली हुई हमारी है, अब चंडीगढ़ की बारी है लेकिन अब की बार यह नारा है कि दिल्ली फिर से हुई हमारी और फिर से चंडीगढ़ की बारी.

वहीं बृजेंद्र सिंह ने कहा कि आप लोगों ने मुझे इतनी बड़ी जीत दिलाकर मोदी जी के हाथ मजबूत किए हैं. आप लोगों की ताकत से हिसार में पहली बार कमल खिला है. हिसार से कभी भी भारतीय जनता पार्टी नहीं जीती थी लेकिन अब की बार हिसार की जनता ने एक अप्रत्याशित बहुमत के साथ कमल का फूल खिलाने का काम किया है.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - BRIJENDR SINGH AND FM ABHIMANYU THANKS VISIT 
TOTAL FILE - 03
FEED PATH - LINKS


वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व सांसद बृजेंद्र सिंह  ने नारनौद  का किया धन्यवादी  दौरा।
 
दादा देवराज धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

हिसार में पहली बार  कमल का फूल खिला है ---कैप्टन अभिमन्यु

 भारत को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता---कैप्टन अभिमन्यु

 2019 से 2024 तक यह भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम  काल के रूप में गिना जाएगा --कैप्टन अभिमन्यु

दिल्ली फिर से हुई हमारी है और फिर से आपकी चंडीगढ़ की बारी है---कैप्टन अभिमन्यु

मुझे इतनी बड़ी भारी जीत दिलाकर मोदी जी के हाथ मजबूत किए हैं-- बृजेंद्र सिंह

अब की बार लोगों ने जात-पात से ऊपर उठकर मोदी के नाम पर वोट दिया है -- बृजेंद्र सिंह

एंकर  -- हिसार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद बृजेंद्र सिंह और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौद   का धन्यवाद दौरा किया उसी धन्यवादी  दौरे के तहत नारनौद  के दादा देवराज धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आप लोगों ने मुझे इतनी बड़ी भारी जीत दिलाकर मोदी जी के हाथ मजबूत किए हैं आप लोगों की  ताकत से हिसार में पहली बार कमल खिला है
               वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हमारे देश में 303 सांसद आए हैं बीजेपी के और उसमें हिसार में भी कमल का फूल खिला है हिसार से भाई बृजेंद्र सिंह सांसद बने हैं अब हम एक और एक नहीं अब हम 11 बन कर काम करेंगे और इलाके का चौमुखी विकास करेंगे
वित्त मंत्री ने कहा कि अब देश में एक विश्वास बना है और  इस विश्वास पर अब भारत को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता पहले ही दिन से सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है और 2019 से 2024 तक यह भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम  काल के रूप में गिना जाएगा और आने वाली पीढ़ियां याद करेगी कि 2014 में जब  मोहर लगी थी उसके बाद भारत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा
        वित्त मंत्री ने कहा कि पिछली बार हमने 2014 में नारा दिया था कि  दिल्ली हुई हमारी है अब चंडीगढ़ की बारी है लेकिन अब की बार यह नारा है कि दिल्ली फिर से हुई हमारी है और फिर से आपकी चंडीगढ़ की बारी है पिछले विधानसभा चुनाव में तो इनेलो और कांग्रेस से मुकाबला था लेकिन अब की बार इन सभी पार्टियों का सूपड़ा साफ हो गया है इसलिए मुकाबला एक तरफा है
वित्त मंत्री ने कहा कि कल जींद में राज्य सत्रीय संत कबीर दास जयंती मनाई जा रही है उसमें  ज्यादा से ज्यादा लोग नारनौंद से पहुंचेंगे

       हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले जितने भी चुनाव हुए हैं वह जात-पात के आधार पर लड़े गए हैं लेकिन अब की बार लोगों ने जात-पात से ऊपर उठकर मोदी के नाम पर वोट दिया है हिसार से कभी भी भारतीय जनता पार्टी नहीं जीती थी लेकिन अब की बार हिसार की जनता ने एक अप्रत्याशित बहुमत के साथ कमल का फूल खिलाने का काम किया है बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं आप लोगों का धन्यवाद करने आया हूं और उसके साथ साथ यह समय जो चार पांच महीने का है इस दौरान हम एक चुनावी मुहिम में लगे रहेंगे लोकसभा चुनाव का काम खत्म हुआ है और विधानसभा की तैयारी में अब सभी वर्करों को जुट जाना है और विधानसभा में बीजेपी को लोकसभा की तरह ही बहुमत मिले इसी उद्देश्य को लेकर जुट जाना है
            विपक्ष पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कैसे-कैसे गठबंधन  अब बनने की बात हो रही है जिन लोगों का अस्तित्व पिछले 50 साल से एक दूसरे का विरोध करने का रहा है वो  लोग इकट्ठे होने की बात कर रहे हैं इतनी  इतनी निराशा विपक्ष में आई हुई है इसमें किसी का दोस  नहीं है घर की लड़ाई सदियों से होती आई है और इसी लड़ाई में 3 महीने में सब कुछ इन लोगों का तहस -नहस  हो गया है
मैं तो आप लोगों से कहूंगा कि आने वाला जो समय है वह भारतीय जनता पार्टी का है आज विपक्ष कहीं भी नहीं है वह लोग अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने का प्रयास कर रहे है  उनकी अब जात पात की राजनीति नहीं चलेगी  पहले यह लोग जात-पात की राजनीति करते थे उस पर आप लोगों ने पूर्ण विराम लगाना है


1 स्पीच -- बृजेंद्र सिंह बीजेपी सांसद हिसार 
2 स्पीच --कैप्टन अभिमन्यु --वित् मंत्री हरियाणा 
-


-



-
Last Updated : Jun 16, 2019, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.