हिसार: कोरोना काल में बीजेपी जनता से वर्चुअल संवाद कर रही है. हिसार जिला कार्यालय से रविवार को हिसार और भिवानी जिले के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का वर्चुअल संवाद किया गया. वर्चुअल संवाद में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मुख्य वक्ता रहे. उन्होंने मुख्य वक्ता के रूप में बीजेपी कार्यकर्ताओं व पिछड़ा वर्ग के लोगों को संबोधित किया.
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के समस्त लोग हाथ से होने वाले विभिन्न कार्यों में दक्ष होते हैं. उन्होंने पिछड़ा वर्ग से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आत्मनिर्भर योजना को सफल बनाने के लिए स्व प्रेरित पहल करें. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष के महत्वपूर्ण कार्यों का वर्णन करते हुए इन्हें राष्ट्र का गौरव बताने वाली ऐतिहासिक उपलब्धियां बताया.
केंद्र सरकार के काम गिनवाए
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रथम कार्यकाल राष्ट्र की गरिमा व मान बढ़ाने के लिहाज से देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा चुका है. अब दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में नरेंद्र मोदी सरकार ने धारा-370 हटाकर जहां राष्ट्र की एकता को मजबूत किया है. वहीं कानून बनाकर तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म किया. नागरिक संशोधन बिल पारित कर धर्म के आधार पर पीड़ित लोगों को आश्रय देने का काम किया. वहीं वर्षों से लंबित राममंदिर निर्माण की अड़चन को दूर किया. पहले साल में ही करतारपुर कॉरिडोर भी शुरू करवाया गया और अब ये सरकार विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के संकट का भी वीरता से सामना कर रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सरकार के अच्छे कार्यों की आलोचना और पिछड़ा वर्ग का शोषण करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर करारी चोट करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली में आए सुझावों व फीडबैक को सरकार तक पहुंचाया जाता है ताकि जनता की बेहतर तरीके से सेवा की जा सके.
वर्चुअल रैली को बीजेपी हरियाणा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष व यमुनानगर के मेयर मदन चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रैली संयोजक अशोक कनौजिया सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर 2 मिनट का मौन धारण कर देश के वीर-शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योग कर प्रदेशवासियों को दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं