हिसार: दादा कालापीर मठ में महायोगी सिद्ध कलाईनाथ का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. वातावरण में शुद्धि के लिए साढ़े सात क्विंटल देसी घी से हवन यज्ञ करके कार्यक्रम की शुरूआत की गई और एक विशाल भंडारा लगाया गया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मठ की तरफ से प्रतिभावान छात्रों और अन्य हस्तियों को भी सम्मानित किया गया. सुरक्षा के लिहाज से मेले में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड और वजरा को भी लगाया गया.
मठ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा तैनात की गई. इसके लिए दो डीएसपी, 6 इंस्पेक्टरों सहित करीब 200 पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. जींद, हिसार व फतेहाबाद से भी एक एक कंपनी को यहां पर लगाया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक भी पूरे दिन सुरक्षा के लिहाज से गांव में ही सुरक्षा का जायजा लेते रहे.
हवन यज्ञ हुआ
महायोगी सिद्ध कलाईनाथ के जन्मोत्सव के उपलक्ष में हवन यज्ञ करके वातावरण में शुद्धि का संदेश दिया गया. उसके बाद पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सांगवान ने महायोगी सिद्ध कलाईनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया.
मठ की तरफ से पुलिस अधीक्षक को 51 हेल्मेट भेंट किए गए. ताकि वो हैल्मेट किसी जरूरतमंद वाहन चालक को दिए जा सकें. हवन यज्ञ के बाद हरियाणवीं प्रसिद्ध कलाकार कर्मपाल ने देश भक्ति रागनियों से युवाओं में जोश भरने का काम किया.
हजारों श्रृद्धालु पहुंचे
मठ के गदाशीन महंत पीर शुक्राईनाथ योगी ने कहा कि मठ में आज हजारों श्रृद्धालुओं ने दादा कालापीर मठ में आस्था जताते हुए यहां पर पहुंचे हैं और प्रत्येक श्रृद्धालु ने इस यज्ञ में आहुति डालने के लिए घी का दान किया है.
जींद के विधायक डॉ. कृष्ण चंद मिढ़ा ने बताया कि मठ की तरफ से नशा रोकथाम के लिए जो बिड़ा उठाया गया है. वो काफी सहरानीय है. टीकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने कहा कि मठ की बड़ी मान्यता है. हमारा देश मुनियों और हिन्दू धर्म का प्रचार करने वाले साधु-संतों का देश है. जो कि अच्छे कर्मों का संदेश देते हैं. इसलिए हमें इनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए.
ये भी पढ़ें- देखिए सिरसा की महिला किसान का कमाल, खेतों में केंचुआ खाद तैयार कर खूब कमा रही हैं मुनाफा