हिसार: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 33 में बिजली निगम द्वारा बिजली के नए कनेक्शन पर रोक लगाने के विरोध में सेक्टर के लोग हुडा कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए. सेक्टर 33 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से ये अनशन गुरुवार से शुरू किया गया.
एसोसिएशन के प्रधान राजपाल नैन ने बताया कि हुडा और बिजली विभाग के तालमेल की वजह से सेक्टर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि न तो नए कनेक्शन मिल रहे हैं और न ही पुराने अस्थाई कनेक्शन को स्थायी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पहलवान बबीता फोगाट को बनाया गया हरियाणा खेल विभाग का उप निदेशक
नैन ने बताया कि जनता हुडा सेक्टरों में महंगे प्लॉट लेकर इसलिए मकान बनाती है .क्योंकि वहां सभी सुविधाएं मिलती हैं. मगर यहां सरकारी विभागों में तालमेल की कमी का खामियाजा सेक्टर के लोगों को उठाना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि बिजली विभाग ने दस दिन पहले बिजली कनेक्शन जारी करने का वादा किया था. लेकिन आज तक नए कनेक्शन जारी नहीं किए गए हैं. उनका कहना है कि जब तक विभाग लिखित में कनेक्शन जारी करने के आदेश नहीं देगा, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा.