हिसारः हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एच.एस.वी.पी ने सेक्टर में रहने वाले सभी निवासियों को चेतावनी दी है कि यदि किसी ने पानी की सप्लाई लाइनों पर सीधी मोटर लगाईं तो उसके खिलाफ विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. नियम का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना किया जाएगा और पानी का कनेक्शन काटने के अतिरिक्त मोटर भी जब्त कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ेः हरियाणा में भी जल्द लग सकता है नाइट कर्फ्यू, अनिल विज ने दिए संकेत
एच.एस.वी.पी उपमंडल नंबर.2 के उपमंडल अभियंता के अनुसार बालसमंद नहर ब्रांच को 25 मार्च से सफाई और मरम्मत के कारण बंद किया जा चुका है और इसके लिए पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चलाने के लिए पानी का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए. प्राधिकरण की ओर से वाहनों को धोना और गलियों एवं बगीचों में पानी छिड़काव करने पर रोक लगाईं जा चुकी है. पानी का प्रयोग किफायत से करें तथा नलों को खुला न छोड़ें.
ये भी पढ़ेः कोरोना का कहर: हरियाणा के सभी आंगनबाड़ी और शिशु गृह इस तारीख तक बंद किए गए
उपभोक्ताओं को विभाग की मुख्य लाइन से अपने-अपने कनेक्शन पाइप्स की जांच करवाने को भी कहा गया है. उन्होंने कहा कि पुरानी व लीकेज लाइनों को अपने स्तर पर बदलवा लें. क्योंकि 15-20 साल पुरानी होने से पाइपें जंग लगने के कारण गल जाती हैं. जिससे गंदा पानी एच.एस.वी.पी की मेन लाइन में मिक्स होने की संभावना रहती है. इसके कारण सैक्टरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.