हिसार: राजस्थान के नागौर जिले में सोमवार को किशोरी गैंग के कुख्यात बदमाश संदीप बिश्नोई उर्फ सेट्टी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. संदीप उर्फ सेट्टी को मारने की जिम्मेदारी अब पंजाब के बंबीहा गैंग (ambiha gang Sandeep bishnoi murder) ने ली है. अब इस मामले के तार सिद्धू मुस्से वाला की हत्याकांड से भी जुड़ते दिख रहे हैं. सुल्तान उर्फ देवेंदर बंबीहा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसके बारे में लिखकर हत्या की पूरी जिम्मेदारी ली है. साथ ही ये भी लिखा है कि अब जस्सू गोल्डी और लॉरेंस बिश्नोई का भी यही अंजाम होगा.
सुल्तान दविंदर बंबीहा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि वाहेगुरु जी दा खालसा. आज तो संदीप बिश्नोई का काम हो गया है. वह हमारे शेर भाइयों ने किया है. आने वाले टाइम में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी और जस्सू का भी यही होगा, पक्का. देखते जाओ और इंतजार करो.
संदीप सेट्टी राजस्थान के नागौर में हत्या के मामले में जेल में बंद था. उस पर गैंगस्टर राजू फौजी को हथियार उपलब्ध करवाने का आरोप था. संदीप का दिल्ली और राजस्थान के कई गैंगस्टर से संपर्क था. इसी इसी रंजिश में उसकी हत्या की गई है. अब इस हत्या के तार सिद्धू मूसेवाला कांड से जड़ रहे हैं. पंजाब के बंबीहा गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है. गौरतलब है कि पिछले दिनों से पंजाब में बड़े स्तर पर गैंगवार होने का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी की राजस्थान में हत्या, नागौर कोर्ट के बाहर मारी गोली
सोमवार को नागौर कोर्ट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी की दिनदहाड़े हत्या (Haryana Gangster Sandeep Sethi murder) कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश चंद मिनट में मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से कारतूस के करीब 10 खोल बरामद किए हैं. दिनदहाड़े कोर्ट के बाहर हुई इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. गैंगवार में गैंगस्टर संदीप सेट्टी के एक साथी को भी गोली लगी है. एक गोली (firing outside Nagaur court) कोर्ट के बाहर खड़े एक वकील को भी छूकर निकल गई. घटना के बाद सभी को नागौर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया. जहां संदीप सेट्टी की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- सामने आया गैंगस्टर संदीप शेट्टी को गोली मारने का सीसीटीवी, सिर में मारी गोली