हिसार: 21 जून को हिसार और भिवानी जिले का समस्त पिछड़ा वर्ग वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर व नलवा हलके के विधायक रणबीर गंगवा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहेंगे. जबकि अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान करेंगे.
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बताया कि करोना संकट के बीच डिजिटल माध्यम से प्रदेश की जनता के साथ सीधा संवाद काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम से लगभग 100 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जूम एप के माध्यम से जुड़ेंगे जबकि फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से हजारों लोग समस्त पिछड़ा वर्ग वर्चुअल संवाद कार्यक्रम से जुड़ेंगे.
डिप्टी स्पीकर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के हिसार कार्यालय से संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा. ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मदन चौहान यमुनानगर से संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं को लेकर व्यापक चर्चा की जाएगी. इसके अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा.
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने अपने गठन के बाद से ही पिछड़ा वर्ग व वंचित वर्गों के कल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक योजनाओं को लागू किया है जिनका लाभ लेकर वंचित वर्गों के लोग आगे बढ़े हैं और उनके जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है.
उन्होंने कहा कि 21 जून को होने वाले समस्त पिछड़ा वर्ग वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के माध्यम से इस बात पर व्यापक चर्चा की जाएगी कि कैसे सरकार की योजनाओं और नीतियों का लाभ ज्यादा से ज्यादा वंचित वर्गों तक पहुंचे. इसी प्रकार से वंचित वर्गों के कल्याण के लिए नई योजनाओं को लागू करवाने के संबंध में भी विचार विमर्श किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शराब घोटाले की जांच कर रही SIT में बदलाव, DSP गन्नौर जोगेंद्र राठी को सौंपी गई कमान