ETV Bharat / city

अरविंद केजरीवाल ने सोनाली फोगाट की बेटी से की मुलाकात, कहा- CBI जांच में जितनी देरी, उतना बढ़ेगा शक - Kejriwal met Sonali Phogat Family

अरविंद केजरीवाल दो दिन के हिसार दौरे पर हैं और इसी बीच वो सोनाली फोगाट के परिजनों से मिलने (arvind kejriwal meets sonali phogat family) पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे. अरविंद केजरीवाल ने सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच सीबीआई को ना सौंपने को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं. केजरीवाल ने कहा गोवा, हरियाणा और केंद्र में बीजेपी की सरकार है फिर सीबीआई जांच से कौन रोक रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 6:59 PM IST

हिसार : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात (Arvind Kejriwal meets Sonali Phogat family) की है. बुधवार शाम करीब 4 बजे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान हिसार के ढूंढर में स्थित सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा से भी मुलाकात की, अरविंद केजरीवाल ने परिवार की सीबीआई जांच की मांग को समर्थन देने की बात कही है.

सोनाली फोगाट की बेटी से मिले केजरीवाल- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा से भी मुलाकात (Kejriwal met Sonali Phogat Daughter) की. सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने एक बार फिर अपनी मां की हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग दोहराई है और दोनों मुख्यमंत्री से इस मांग का समर्थन करने की अपील की है. यशोधरा ने सीबीआई जांच के लिए एक मांग पत्र भी अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को सौंपा है. सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और कहा है कि वो भी परिवार द्वारा सीबीआई जांच कराने की मांग के पक्ष में है.

सोनाली फोगाट के परिवार से मिले अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

परिवार से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोनाली फोगाट हमारे देश की जानी मानी हस्ती थी और देश की बेटी के साथ हुई घटना दुखद (Arvind Kejriwal on Sonali Phogat Murder) है. केजरीवाल ने कहा कि सोनाली की संदिग्ध मौत हुई है, उनका परिवार सदमे में हैं. परिवार को न्याय चाहिए इसलिये परिवार समेत हर कोई निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है जो सीबीआई कर सकती है. केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा और गोवा दोनों राज्यों और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है. इसलिये सीबीआई जांच का निर्णय लेने में एक मिनट का वक्त लगेगा. अगर मामला सीबीआई के पास जाएगा तो निष्पक्ष जांच होगी और असली दोषी सामने आएंगे. केजरीवाल ने कहा कि परिवार को लग रहा है के दौरान लगा कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है और दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही है. इसलिये हम भी इस मामले की जांच तुरंत सीबीआई को सौंपने की मांग करते हैं.

सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा से मिले केजरीवाल
सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा से मिले केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए मामला सीबीआई को जांच सौंपने मेंं जितनी देरी हो रही है लोगों के मन में उतने ही सवाल और शक पैदा रहे हैं. लोग इसमें नेताओं और उद्योगपतियों की मिलीभगत भी बता रहे हैं. इसलिये जांच सीबीआई को सौंपी जाए जो निष्पक्ष जांच करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि एक तो परिवार सोनाली फोगाट की मौत से पहले ही दुखी है और अब ड्रग्स के ओवरडोज के इल्जाम लगाए जा (Bhagwant Mann on Sonali Phogat murder) रहे हैं. इसलिये परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. परिवार की शिकायत है कि बीजेपी का कोई नेता भी इतने दिन में परिवार से मुलाकात के लिए नहीं आया है. भगवंत मान ने कहा कि वैसे तो सीबीआई को भेजने में एक मिनट नहीं लगाते लेकिन ऐसी जांच में क्यों देरी हो रही है. केंद्र के साथ गोवा और हरियाणा में बीजेपी की सरकार है इसलिये समझ नहीं आता कि कौन सीबीआई जांच को रोक रहा है.

भगवंत मान ने की सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात
भगवंत मान ने की सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात

दो दिन के हिसार दौरे पर केजरीवाल- गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल दो दिन के हिसार दौरे पर (Arvind Kejriwal in Hisar) रहेंगे. बुधवार और गुरुवार को वो हिसार और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बता दें कि आदमपुर सीट पर उपचुनाव होना है और माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर (Arvind Kejriwal Haryana Visit) ली है और इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दो दिन के हिसार दौरे पर आए हैं. इसी दौरान वो सोनाली फोगाट के परिवार से मिलने (Kejriwal met Sonali Phogat Family) पहुंचे हैं.

क्या है परिवार की मांग- सोनाली फोगाट की बेटी समेत पूरे परिवार की मांग है कि सोनाली फोगाट के मर्डर केस की जांच सीबीआई से करवाई जाए. परिवार की ओर से गोवा पुलिस की जांच पर सवाल उठाए जा चुके हैं. परिवार का कहना है कि उन्हें गोवा पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. इस मामले की जांच के लिए गोवा पुलिस की एक टीम इन दिनों हरियाणा में है. जो हिसार से लेकर गुरुग्राम तक सोनाली फोगाट के घर, फार्म हाउस और फ्लैट की जांच कर चुकी है. इसके अलावा गोवा पुलिस सुधीर सांगवान के गांव रोहतक भी जा चुकी है लेकिन सोनाली फोगाट के परिवार का कहना है कि गोवा पुलिस हरियाणा घूमने के लिए आई है. इसलिये वो बार-बार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सीबीआई जांच की मांग को लेकर परिवार हरियाणा के सीएम से भी मुलाकात कर चुका है. सीएम मनोहर लाल ने भी सीबीआई जांच का आश्वासन दिया है और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत से बात की है. गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने भी कहा है कि गोवा पुलिस मामले की अच्छी तरह से जांच कर रही है लेकिन हरियाणा सरकार की तरफ से सीबीआई के लिए कहा जाएगा तो उसपर विचार किया जाएगा.

गौरतलब है कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट का शव गोवा के एक होटल में मिला था. शुरुआत में मौत की वजह दिल का दौरा बताया (Sonali Phogat murder) गया, हालांकि सोनाली के परिवारवाले पहले दिन से ही इसे हत्या बता रहे थे. भाई ने पुलिस को सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. जिसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक और दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं. गोवा पुलिस के मुताबिक सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर ने गोवा के नाइट क्लब में पार्टी के दौरान पानी में ड्रग्स दिया था. मामले से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें एक वीडियो में सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट को एक ड्रिंक पिला रहा है और एक अन्य फुटेज में सोनाली फोगाट लड़खड़ाती हुई दिख रही है और साथ में सुधीर सांगवान भी नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट हत्याकांड: सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाइकोर्ट जाएंगे सोनाली के परिजन

हिसार : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात (Arvind Kejriwal meets Sonali Phogat family) की है. बुधवार शाम करीब 4 बजे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान हिसार के ढूंढर में स्थित सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा से भी मुलाकात की, अरविंद केजरीवाल ने परिवार की सीबीआई जांच की मांग को समर्थन देने की बात कही है.

सोनाली फोगाट की बेटी से मिले केजरीवाल- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा से भी मुलाकात (Kejriwal met Sonali Phogat Daughter) की. सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने एक बार फिर अपनी मां की हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग दोहराई है और दोनों मुख्यमंत्री से इस मांग का समर्थन करने की अपील की है. यशोधरा ने सीबीआई जांच के लिए एक मांग पत्र भी अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को सौंपा है. सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और कहा है कि वो भी परिवार द्वारा सीबीआई जांच कराने की मांग के पक्ष में है.

सोनाली फोगाट के परिवार से मिले अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

परिवार से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोनाली फोगाट हमारे देश की जानी मानी हस्ती थी और देश की बेटी के साथ हुई घटना दुखद (Arvind Kejriwal on Sonali Phogat Murder) है. केजरीवाल ने कहा कि सोनाली की संदिग्ध मौत हुई है, उनका परिवार सदमे में हैं. परिवार को न्याय चाहिए इसलिये परिवार समेत हर कोई निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है जो सीबीआई कर सकती है. केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा और गोवा दोनों राज्यों और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है. इसलिये सीबीआई जांच का निर्णय लेने में एक मिनट का वक्त लगेगा. अगर मामला सीबीआई के पास जाएगा तो निष्पक्ष जांच होगी और असली दोषी सामने आएंगे. केजरीवाल ने कहा कि परिवार को लग रहा है के दौरान लगा कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है और दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही है. इसलिये हम भी इस मामले की जांच तुरंत सीबीआई को सौंपने की मांग करते हैं.

सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा से मिले केजरीवाल
सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा से मिले केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए मामला सीबीआई को जांच सौंपने मेंं जितनी देरी हो रही है लोगों के मन में उतने ही सवाल और शक पैदा रहे हैं. लोग इसमें नेताओं और उद्योगपतियों की मिलीभगत भी बता रहे हैं. इसलिये जांच सीबीआई को सौंपी जाए जो निष्पक्ष जांच करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि एक तो परिवार सोनाली फोगाट की मौत से पहले ही दुखी है और अब ड्रग्स के ओवरडोज के इल्जाम लगाए जा (Bhagwant Mann on Sonali Phogat murder) रहे हैं. इसलिये परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. परिवार की शिकायत है कि बीजेपी का कोई नेता भी इतने दिन में परिवार से मुलाकात के लिए नहीं आया है. भगवंत मान ने कहा कि वैसे तो सीबीआई को भेजने में एक मिनट नहीं लगाते लेकिन ऐसी जांच में क्यों देरी हो रही है. केंद्र के साथ गोवा और हरियाणा में बीजेपी की सरकार है इसलिये समझ नहीं आता कि कौन सीबीआई जांच को रोक रहा है.

भगवंत मान ने की सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात
भगवंत मान ने की सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात

दो दिन के हिसार दौरे पर केजरीवाल- गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल दो दिन के हिसार दौरे पर (Arvind Kejriwal in Hisar) रहेंगे. बुधवार और गुरुवार को वो हिसार और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बता दें कि आदमपुर सीट पर उपचुनाव होना है और माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर (Arvind Kejriwal Haryana Visit) ली है और इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दो दिन के हिसार दौरे पर आए हैं. इसी दौरान वो सोनाली फोगाट के परिवार से मिलने (Kejriwal met Sonali Phogat Family) पहुंचे हैं.

क्या है परिवार की मांग- सोनाली फोगाट की बेटी समेत पूरे परिवार की मांग है कि सोनाली फोगाट के मर्डर केस की जांच सीबीआई से करवाई जाए. परिवार की ओर से गोवा पुलिस की जांच पर सवाल उठाए जा चुके हैं. परिवार का कहना है कि उन्हें गोवा पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. इस मामले की जांच के लिए गोवा पुलिस की एक टीम इन दिनों हरियाणा में है. जो हिसार से लेकर गुरुग्राम तक सोनाली फोगाट के घर, फार्म हाउस और फ्लैट की जांच कर चुकी है. इसके अलावा गोवा पुलिस सुधीर सांगवान के गांव रोहतक भी जा चुकी है लेकिन सोनाली फोगाट के परिवार का कहना है कि गोवा पुलिस हरियाणा घूमने के लिए आई है. इसलिये वो बार-बार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सीबीआई जांच की मांग को लेकर परिवार हरियाणा के सीएम से भी मुलाकात कर चुका है. सीएम मनोहर लाल ने भी सीबीआई जांच का आश्वासन दिया है और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत से बात की है. गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने भी कहा है कि गोवा पुलिस मामले की अच्छी तरह से जांच कर रही है लेकिन हरियाणा सरकार की तरफ से सीबीआई के लिए कहा जाएगा तो उसपर विचार किया जाएगा.

गौरतलब है कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट का शव गोवा के एक होटल में मिला था. शुरुआत में मौत की वजह दिल का दौरा बताया (Sonali Phogat murder) गया, हालांकि सोनाली के परिवारवाले पहले दिन से ही इसे हत्या बता रहे थे. भाई ने पुलिस को सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. जिसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक और दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं. गोवा पुलिस के मुताबिक सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर ने गोवा के नाइट क्लब में पार्टी के दौरान पानी में ड्रग्स दिया था. मामले से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें एक वीडियो में सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट को एक ड्रिंक पिला रहा है और एक अन्य फुटेज में सोनाली फोगाट लड़खड़ाती हुई दिख रही है और साथ में सुधीर सांगवान भी नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट हत्याकांड: सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाइकोर्ट जाएंगे सोनाली के परिजन

Last Updated : Sep 7, 2022, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.