हिसार: हिसार की सेंट्रल जेल में बंद एक दिव्यांग लड़की ने अपनी ममेरी बहन के देवर शुभम व उसके दोस्त नीरज पर दुष्कर्म करने और धमकी देने का केस दर्ज करवाया है. लड़की ने आरोप लगाया है कि शुभम ने उसके साथ नीरज के घर ले जाकर दुष्कर्म किया और कई बार होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसके बाद शादी करने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की.
पीड़िता ने बताया कि साल 2017 में उसकी ममेरी बहन की शादी में उसकी मुलाकात शुभम से हुई थी. उसके बाद उनकी बातचीत होने लगी और एक दिन शुभम उसे झूठ बोलकर मिल गेट स्थित नीरज के घर ले गया और वहां जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर उसके बाद भी कई बार होटल में ले जाकर गलत काम को अंजाम दिया और एक बार शारीरिक शोषण के चलते गर्भवती होने पर उसने गोली लाकर खिलाई, जिससे उसका गर्भपात हो गया. युवती ने आरोप लगाए कि शुभम ने उसके आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो भी बनाई और उन्हें वायरल करने की धमकी दी.
शादी करने के लिए मांगे 10 लाख रुपए
युवती ने शिकायत में बताया कि इतना सब होने के बाद जब उसने शादी करने के लिए कहा तो उसने यह कहकर मना कर दिया कि वह दिव्यांग है और उसके एक हाथ की तीन उंगलियां में अंगूठा कटा हुआ है. उससे शादी करके मैं अपनी जिंदगी कैसे बर्बाद कर सकता हूं और फिर अचानक एक दिन फोन आया और कहा कि मैं शादी करने के लिए तैयार हूं लेकिन पहले मुझे सिंगापुर जाने के लिए 10 लाख रुपए देने होंगे.
लड़की ने शिकायत में बताया कि वह शुभम के टॉर्चर से परेशान हो गई थी और 4 सितंबर 2021 को शुभम ने उसे आखिरी बार मिलने और वीडियो डिलीट करने की बात कह कर हिसार जाट कॉलेज के पास बुलाया. जब वह वहां गई तो शुभम के हाथ में तेजाब की बोतल थी, वह उस पर तेजाब डालने वाला था तो तेजाब की बोतल को हाथ से झटक दिया और बोतल टूट कर शुभम पर गिर गई और उसके बाद वह डर गई और वहां से भाग गई.
तेजाब डालने के मामले में जेल में बंद है युवती
इस मामले के बाद शुभम के परिजनों ने युवती पर तेजाब डालने को लेकर केस दर्ज करवाया. जिसके बाद 6 सितंबर को पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फिलहाल वो अभी हिसार की सेंट्रल जेल में बंद है और उसने जेल सुप्रिडेंट को पत्र लिखकर यह सारी घटना बताई. जिसके बाद हिसार पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक व उसके दोस्त ने इसके खिलाफ मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ें- सावधान! यमुनानगर में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बिक रही नकली चाय, बड़े रैकेट का भंडाफोड़