हिसार: उकलाना के पास के गांव भैरी अकबर में 4 दिन पहले 23 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई थी और शव का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया. अब युवती के प्रेमी की शिकायत पर उकलाना पुलिस ने युवती के मां बाप सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज किया है.
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने शिकायतकर्ता युवक को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई और उसे गनमैन भी दिया है. मरने से पहले युवती का एक वीडियो भी वायरल हुआ है था जिसमें युवती ने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ अपनी मर्जी के साथ रह रही है, हमनें कोर्ट से लिव इन रिलेशनशिप प्रमाण पत्र भी बनवाया है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत शराब घोटाले की जांच कर रही SIT का नेतृत्व करेंगे IAS टीसी गुप्ता
युवती के भाई से पहले भी हुआ था झगड़ा
मिली जानकारी के अनुसार गांव धांसू निवासी युवक का बिठमडा गांव की 23 वर्षीय युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वे दोनों अंतरजातीय शादी करना चाहते थे. दोनों अलग अलग जाति से संबंध रखते थे. युवक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका युवती के साथ तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजनों भी पता था. लड़की के भाई का उसके साथ झगड़ा भी हुआ था. उसने इस मामले को लेकर हिसार में सदर थाने में शिकायत दी थी.
युवती को पीजी से घर ले जाकर की हत्या !
युवक ने बताया कि 14 अप्रैल को हमनें लिव इन रिलेशनशिप का प्रमाण पत्र बनवा लिया और दोनों कुछ दिन साथ भी रहे थे. इसके बाद युवती हिसार के पीजी में चली गई और बाद में उसके परिजन गांव बिठमडा ले गए. उसने युवती के पिता से कहा कि यवुती से बात करवा दो लेकिन उसकी बात नहीं करवाई. युवक ने आरोप लगाया कि युवती की हत्या कर दी गई है.
पुलिस ने युवक को सुरक्षा दी
पुलिस को दी शिकायत के आधार पर 6 परिजनों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं 147, 149, 302, 201, 506 धारा के तहत मामला दर्ज किया है, अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने बताया कि मृतक लड़की युवक के साथ रह रही थी. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि लड़की हत्या कर दी गई है, इसका मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवक को गनमैन दे दिया है और इस मामले की जांच डीएसपी को सौंपी है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: 1330 औद्योगिक व वाणिज्यिक इकाइयों को काम शुरू करने की मिली अनुमति