हिसार: हांसी उपमंडल में एसडी कॉलेज रोड पर स्थित कपड़ों की नामी कंपनी के शोरूम मालिक से तीन अज्ञात युवकों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी. घटना लगभग 5 बजकर 30 मिनट की है. तीनों युवक स्कूटी पर सवार होकर आए. एक युवक ने शोरूम में जाकर शोरूम के मालिक को लेटर देकर 50 लाख रुपए के रंगदारी की मांग की.
लेटर देकर बदमाशों ने मांगी रंगदारी
लेटर में अश्लील भाषा में रंगदारी ना देने पर जान से मरने की धमकी दी गई है. वहीं दूसरा युवक शोरूम के बाहर खड़ा हुआ था. जिसने फायरिंग का भी प्रयास किया जो किन्ही कारणों से असफल रहा. वहीं तीसरा युवक शोरूम से कुछ दूर स्कूटी के पास अपने दोनों साथियों के आने का इंतजार कर रहा था. पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बदमाशों ने शोरूम के बाहर की फायरिंग
एसएचओ सुनील कुमार ने बताया की तीन स्कूटी सवार युवकों ने शोरूम मालिक से फिरौती की मांग की है. उन्होंने बताया कि एक युवक शोरूम के अंदर फिरौती की मांग करने गया.वहीं दूसरारा युवक शोरूम के बाहर फायरिंग का प्रयास करता है जिसमें वह नाकाम रहा. एसएचओ ने बताया की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
व्यापारी नेता ने की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
व्यापारी नेता प्रवीण तायल ने कहा कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करे ताकि हांसी में क्राइम की घटनाए न हों. पुलिस पर आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि हांसी में मोबाइल चोरी के आरोपियों को छोड़ दिया और रिकवरी नहीं करवाई.
ये भी पढ़ें: कुरूक्षेत्र में भावांतर भरपाई योजना की पड़ताल, किसानों को नहीं मिल पा रहा योजना का ठीक से लाभ