ETV Bharat / city

हिसार में कोरोना के 112 नए मामले आए, 2 लोगों की हुई मौत - हिसार में 112 नए कोरोना संक्रमित

हिसार जिले में संक्रमितों का आंकड़ा भी लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को भी 112 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें 104 लोग जिले के रहने वाले हैं, जबकि 8 लोग अन्य जिलों के रहने वाले हैं. इनको मिलाकर जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2460 से बढ़कर 2564 पर पहुंच गया है.

हिसार में कोरोना के 112 नए मामले आए, 2 लोगों की हुई मौत
हिसार में कोरोना के 112 नए मामले आए, 2 लोगों की हुई मौत
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:43 AM IST

हिसार: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हिसार प्रशासन की चिंताए कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को हिसार जिले में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को भी दो संक्रमितों की मौत हो गई थी.

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन 2 संक्रमित लोगों ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इनमें एक बुजुर्ग और एक युवक शामिल हैं. ये दोनों ही हिसार जिले के रहने वाले हैं. इनको मिलाकर जिले में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 18 हो गया है.

हिसार जिले में संक्रमितों का आंकड़ा भी लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को भी 112 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें 104 लोग जिले के रहने वाले हैं, जबकि 8 लोग अन्य जिलों के रहने वाले हैं. इनको मिलाकर जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2460 से बढ़कर 2564 पर पहुंच गया है.

फिलहाल जिले में 778 एक्टिव केस हैं और 1768 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 68.95 है. 1168 सैंपल जिले में स्थापित दोनों लैब में भेजे हुए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

वहीं अर्बन एस्टेट निवासी संक्रमित दूल्हा-दुल्हन सहित उसके परिवार के 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोडल अधिकारी डॉ. रमेश पूनिया अपनी टीम के साथ शादी में शामिल हुए सभी की हिस्ट्री जुटाने मिर्जापुर रोड स्थित एमजी क्लब में पहुंचे. इस दौरान शादी में 50 से अधिक लोग शामिल हुए थे और सभी बिना मास्क के थे.

ऐसे में कोरोना चेन लंबी होने के कारण डॉ. पूनिया और उनकी टीम ने परिवार और रिश्तेदारों सहित सभी लोगों की जानकारी ली. इसके अलावा शादी में शामिल हुए पंडित, सैलून संचालिका से लेकर फोटोग्राफर का रिकॉर्ड तक खंगाला. इस दौरान उनके साथ बहुउद्देशीय कर्मचारी आशीष कुमार और राजकुमार ने भी मौजूद रहे.

डॉ. पूनिया नेे बताया कि 25 अगस्त को अर्बन एस्टेट निवासी प्रतिष्ठित परिवार के युवक-युवती की शादी के लिए मिर्जापुर रोड स्थित एमजी रिजॉर्ट क्लब में समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस की अवहेलना करते हुए शादी समारोह में निर्धारित 50 से अधिक लोग शामिल मिले हैं. ऐसे में विभाग द्वारा जारी किए गए नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं.

इसके बाद इन सभी का कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित परिवार के करीब 20 लोग संक्रमित मिल चुके हैं. इसी तरह से अर्बन एस्टेट निवासी परिवार द्वारा की गई लापरवाही के कारण संपर्क की चेन बनने के चलते कई लोग करोना की चपेट में आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बुधवार को मिले रिकॉर्ड 1792 नए मरीज, 15 लोगों की हुई मौत

हिसार: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हिसार प्रशासन की चिंताए कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को हिसार जिले में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को भी दो संक्रमितों की मौत हो गई थी.

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन 2 संक्रमित लोगों ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इनमें एक बुजुर्ग और एक युवक शामिल हैं. ये दोनों ही हिसार जिले के रहने वाले हैं. इनको मिलाकर जिले में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 18 हो गया है.

हिसार जिले में संक्रमितों का आंकड़ा भी लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को भी 112 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें 104 लोग जिले के रहने वाले हैं, जबकि 8 लोग अन्य जिलों के रहने वाले हैं. इनको मिलाकर जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2460 से बढ़कर 2564 पर पहुंच गया है.

फिलहाल जिले में 778 एक्टिव केस हैं और 1768 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 68.95 है. 1168 सैंपल जिले में स्थापित दोनों लैब में भेजे हुए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

वहीं अर्बन एस्टेट निवासी संक्रमित दूल्हा-दुल्हन सहित उसके परिवार के 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोडल अधिकारी डॉ. रमेश पूनिया अपनी टीम के साथ शादी में शामिल हुए सभी की हिस्ट्री जुटाने मिर्जापुर रोड स्थित एमजी क्लब में पहुंचे. इस दौरान शादी में 50 से अधिक लोग शामिल हुए थे और सभी बिना मास्क के थे.

ऐसे में कोरोना चेन लंबी होने के कारण डॉ. पूनिया और उनकी टीम ने परिवार और रिश्तेदारों सहित सभी लोगों की जानकारी ली. इसके अलावा शादी में शामिल हुए पंडित, सैलून संचालिका से लेकर फोटोग्राफर का रिकॉर्ड तक खंगाला. इस दौरान उनके साथ बहुउद्देशीय कर्मचारी आशीष कुमार और राजकुमार ने भी मौजूद रहे.

डॉ. पूनिया नेे बताया कि 25 अगस्त को अर्बन एस्टेट निवासी प्रतिष्ठित परिवार के युवक-युवती की शादी के लिए मिर्जापुर रोड स्थित एमजी रिजॉर्ट क्लब में समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस की अवहेलना करते हुए शादी समारोह में निर्धारित 50 से अधिक लोग शामिल मिले हैं. ऐसे में विभाग द्वारा जारी किए गए नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं.

इसके बाद इन सभी का कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित परिवार के करीब 20 लोग संक्रमित मिल चुके हैं. इसी तरह से अर्बन एस्टेट निवासी परिवार द्वारा की गई लापरवाही के कारण संपर्क की चेन बनने के चलते कई लोग करोना की चपेट में आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बुधवार को मिले रिकॉर्ड 1792 नए मरीज, 15 लोगों की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.