ETV Bharat / city

व्यापारी लूट और हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा, जिंदा निकला कार में जला व्यापारी - हिसार व्यापारी लूट जिंदा जलाकर हत्या मामला

हांसी में व्यापारी से 11 लाख की लूट और हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस मामले में जिस व्यापारी की हत्या की खबर सामने आई थी, पुलिस ने उसी व्यापारी को गिरफ्तार किया है.

हिसार लूट जिंदा जलाया
hansi businessman loot burnt alive case
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 9:15 AM IST

हिसार: हांसी इलाके में कार में व्यापारी राममेहर के जिंदा जलाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिस व्यापारी को 11 लाख रुपये की लूट के बाद जलाने की वारदात को अंजाम देने के मामला सामने आया था. उसी व्यापारी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी व्यापारी ने खुद ही ये पूरी साजिश रची थी.

दोस्त की हत्या कर जलाया शव

हांसी पुलिस ने कार में जले शख्स की पहचान आरोपी राममेहर से पूछताछ के बाद कर ली है. कार में मिला कंकाल डाटा गांव के रहने वाले रमलू का था. रमलू राममेहर का दोस्त था, और उस रात दोनों साथ थे. रात के समय आरोपी ने रमलू को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी थी और उसके बाद रमलू को जला दिया था. पुलिस ने इस केस में हत्या की धारा जोड़ दी है. इस घटना के बाद आरोपी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जाकर छिप गया था. यहां से पुलिस को इनपुट मिली थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.

अपनी हत्या को लेकर दी झूठी सूचना

पुलिस अधीक्षक लोकेद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राममेहर ने बताया कि उसने अपने घरवालों को घटना के बारे में झूठी सूचना दी कि लूट और हत्या के इरादे से दो मोटरसाइकिल व एक गाड़ी महजद-भाटला रोड़ पर उसके पीछे लगी है. उसके बाद आरोपी ने गाड़ी में अपनी पहचान का लोकेट डालकर कार को आग लगा दी और खेतों के रास्ते हांसी के लिये पैदल निकल गया. रास्ते में आरोपी ने अपने नए मोबाएल नम्बर का प्रयोग करके अपने साथियों से सामान पैक करके तैयार रहने के बारे में कहा.

व्यापारी लूट और हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा, जिंदा निकला कार में जला व्यापारी

हांसी पहुंचकर आरोपी अपने साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर छतीसगढ के बिलासपुर पंहुचा. आरोपी ने बताया कि कार में मिला नर कंकाल एक व्यक्ति का था, जो गांव डाटा का ही रहने वाला था. जिसको आरोपी ने कार में घटना के समय शराब पिलाकर नशे की हालत में जिन्दा जलाकर मारा था. कोर्ट में पेश कर आरोपी राममेहर का सात दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया. आरोपी से बिलासपुर जाने के लिये प्रयोग की गई गाड़ी, बरामद हुए मोबाइल नम्बर, एटीएम कार्ड, घटना में अन्य किन-किन व्यक्तियों की संलिप्तता रही है.

11 लाख की लूट और हत्या की खबर आई थी सामने

दरअसल, हांसी के पास डाटा गांव निवासी व्यापारी राममेहर की गुरुवार रात के समय 11 लाख की लूट के बाद गाड़ी में जिंदा जलाने की सूचना पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो जली हुई कार और एक कंकाल मिला था. इसके बाद परिजनों ने एक रिकॉर्डिंग भी दी थी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार कुछ बदमाशों के पीछा करने की बात कही थी. इस घटना के बाद पुलिस ने जांच की तो पुलिस ने आरोपी राममेहर को ही दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- कुरक्षेत्र के मारकंडा में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

हिसार: हांसी इलाके में कार में व्यापारी राममेहर के जिंदा जलाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिस व्यापारी को 11 लाख रुपये की लूट के बाद जलाने की वारदात को अंजाम देने के मामला सामने आया था. उसी व्यापारी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी व्यापारी ने खुद ही ये पूरी साजिश रची थी.

दोस्त की हत्या कर जलाया शव

हांसी पुलिस ने कार में जले शख्स की पहचान आरोपी राममेहर से पूछताछ के बाद कर ली है. कार में मिला कंकाल डाटा गांव के रहने वाले रमलू का था. रमलू राममेहर का दोस्त था, और उस रात दोनों साथ थे. रात के समय आरोपी ने रमलू को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी थी और उसके बाद रमलू को जला दिया था. पुलिस ने इस केस में हत्या की धारा जोड़ दी है. इस घटना के बाद आरोपी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जाकर छिप गया था. यहां से पुलिस को इनपुट मिली थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.

अपनी हत्या को लेकर दी झूठी सूचना

पुलिस अधीक्षक लोकेद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राममेहर ने बताया कि उसने अपने घरवालों को घटना के बारे में झूठी सूचना दी कि लूट और हत्या के इरादे से दो मोटरसाइकिल व एक गाड़ी महजद-भाटला रोड़ पर उसके पीछे लगी है. उसके बाद आरोपी ने गाड़ी में अपनी पहचान का लोकेट डालकर कार को आग लगा दी और खेतों के रास्ते हांसी के लिये पैदल निकल गया. रास्ते में आरोपी ने अपने नए मोबाएल नम्बर का प्रयोग करके अपने साथियों से सामान पैक करके तैयार रहने के बारे में कहा.

व्यापारी लूट और हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा, जिंदा निकला कार में जला व्यापारी

हांसी पहुंचकर आरोपी अपने साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर छतीसगढ के बिलासपुर पंहुचा. आरोपी ने बताया कि कार में मिला नर कंकाल एक व्यक्ति का था, जो गांव डाटा का ही रहने वाला था. जिसको आरोपी ने कार में घटना के समय शराब पिलाकर नशे की हालत में जिन्दा जलाकर मारा था. कोर्ट में पेश कर आरोपी राममेहर का सात दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया. आरोपी से बिलासपुर जाने के लिये प्रयोग की गई गाड़ी, बरामद हुए मोबाइल नम्बर, एटीएम कार्ड, घटना में अन्य किन-किन व्यक्तियों की संलिप्तता रही है.

11 लाख की लूट और हत्या की खबर आई थी सामने

दरअसल, हांसी के पास डाटा गांव निवासी व्यापारी राममेहर की गुरुवार रात के समय 11 लाख की लूट के बाद गाड़ी में जिंदा जलाने की सूचना पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो जली हुई कार और एक कंकाल मिला था. इसके बाद परिजनों ने एक रिकॉर्डिंग भी दी थी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार कुछ बदमाशों के पीछा करने की बात कही थी. इस घटना के बाद पुलिस ने जांच की तो पुलिस ने आरोपी राममेहर को ही दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- कुरक्षेत्र के मारकंडा में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.