गुरुग्राम: सागर पहलवान की हत्या मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम में कई जगह सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. सूत्रों की मानें तो वारदात से पहले सुशील कुमार गुरुग्राम में आया था.
दरअसल सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में मारपीट के दौरान सागर पहलवान की हत्या मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के गुरुग्राम में किसी फ्लैट में छुपे होने की सूचना थी. जिसके बाद पुलिस ने गुरुग्राम के इफको चौक के आसपास सोसाइटी में छापेमारी की.
ये भी पढ़ें- पहलवान की हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर लगे ये आरोप, एफआईआर दर्ज
पुलिस को सूचना मिली कि किसी निर्माणधीन बिल्डिंग में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ छुपा हुआ है और उस निर्माणाधीन बिल्डिंग में भी पुलिस ने जांच की लेकिन वहां पर कुछ हाथ नहीं लग सका.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वारदात से पहले सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ गुरुग्राम में पीजी और फ्लैट किराए पर लेने के लिए आया था, लेकिन उसने नहीं लिया और वह कहीं और चला गया. बहरहाल सुशील कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस देशभर के कई राज्यों में छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है पहलवान सुशील कुमार? मृतक पहलवान के परिजनों ने लगाए ये बड़े आरोप