गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर कर दी (woman killed boyfriend in Gurugram) और बाद में उसका शव जमीन में दफना दिया. इसका खुलासा करीब साढ़े पांच महीने बाद हुआ है. जब पुलिस ने शव को जमीन से बाहर निकाला तो पुलिस भी दंग रह गई. क्योंकि मृतक प्रेमी का शव पूरी तरह से कंकाल बन गया (Skeleton found in Gurugram) था.
पांच महीने बाद मिला शव: मृतक विनय मौर्य का शव भोंडसी के नजदीक शिव विहार कालोनी में मिला है. वो उत्तराखंड के नैनीताल में काठगोदाम के रहने वाला था और साढ़े पांच माह से संदिग्ध हालात में लापता था. मृतक के संदिग्ध हालत में लापता होने की उसके भाई द्वारा अप्रैल माह में दी गई शिकायत पर उत्तराखंड पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी पति-पत्नी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया. उत्तराखंड पुलिस उन्हें गुरुवार को शाम करीब चार बजे भोंडसी की शिव विहार कॉलोनी में लेकर पहुंची. यहां उनकी निशानदेही पर स्थानीय पुलिस और ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार लच्छीराम की मौजूदगी में जेसीबी से खुदाई करवाकर देर रात मृतक का शव निकलवाया गया.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में सब्जी की दुकान लगाने वाले 40 वर्षीय विनय मौर्य की साढ़े पांच माह पहले प्रेमिका धनदेवी ने अपने पति के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. धनदेवी अपने पति हरीश पाल के साथ भोंडसी की शिव विहार कॉलोनी में रहती थी. धनदेवी और विनय मौर्य प्रेमी-प्रेमिका थे. धनदेवी ने विनय को गुरुग्राम उससे मिलने बुलाया था, यहां पर उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद धनदेवी ने अपने पति हरीश पाल के साथ मिलकर उसकी यहीं पर हत्या कर दी थी और उसका शव प्लास्टिक के थैले में डालकर कॉलोनी के ही एक प्लॉट में दफना दिया था.
पुलिस को देख हो गए थे फरार: विनय मौर्य की तलाश में उत्तराखंड की पुलिस करीब डेढ़ माह पहले भोंडसी की शनि विहार कॉलोनी में धनदेवी के किराये के मकान पर भी आई थी. पुलिस को मकान के मेन गेट पर देखकर पति-पत्नी पिछले दरवाजे से भाग गए थे, जिन्हें उत्तराखंड पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में इन्होंने हत्याकांड का खुलासा किया. उत्तराखंड पुलिस इन्हें गुरुवार को लेकर फिर भोंडसी की शिव विहार कॉलोनी में पहुंची और यहां उस प्लॉट में खुदाई करवाई जहां, इन्होंने बनी का शव दफनाया था. तीन घंटे तक चली खुदाई के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले के आगे की कार्रवाई की जा रही है.
शादी से पहले थे दोनों में संबंध: मृतक के छोटे भाई रूपचंद मौर्य ने पुलिस को बताया कि धनदेवी और उसके बड़े भाई के बीच शादी से पहले से संबंध थे. होली पर हल्द्वानी गई धनदेवी अपना मोबाइल नंबर विनय मौर्य को देकर आई थी. इसके बाद दोनों के बीच दोबारा से बातचीत होने लगी और धनदेवी ने उसे मिलने के लिए गुरुग्राम बुलाया था. 14 अप्रैल को विनय घर से गाजियाबाद जाने की बात कहकर आया था और एक दो दिन में घर वापस आने की बात कही थी, लेकिन उसका भाई सात दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें: गुरूग्राम में भी होंगी जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकें, विदेश मंत्रालय की टीम ने किया गुरूग्राम का दौरा