चंडीगढ़: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई. प्रदेश में 69.17 फीसदी मतदान हुआ है. अंबाला- 70.84 फीसदी, कुरुक्षेत्र- 72.70 फीसदी, सिरसा- 73.11 फीसदी, हिसार- 70.63 फीसदी, करनाल- 63.19 फीसदी, सोनीपत- 69.08 फीसदी, रोहतक- 69.36 फीसदी, भिवानी महेंद्रगढ़- 69.88 फीसदी, गुरुग्राम- 67.38 फीसदी, फरीदाबाद- 64.48 फीसदी मतदान हुआ है.
गुरुग्राम लोकसभा सीट
दिल्ली से लगे गुरुग्राम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अजय यादव और बीजेपी के राव इंद्रजीत के बीच मुकाबला है. अब इनकी किस्मत का फैसला जनता ने ईवीएम में कैद कर दिया है. गुरुग्राम लोकसभा सीट पर 67.38 फीसदी मतदान हुआ है.
सिरसा लोकसभा सीट
सिरसा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की साख दांव पर लगी है. यहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर मैदान में हैं. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल से है. सिरसा लोकसभा सीट पर 73.11 फीसदी मतदान हुआ है.
हिसार लोकसभा सीट
हिसार लोकसभा सीट हरियाणा की सबसे होट सीट में से एक है. कहा जा रहा है कि इस सीट पर पूरे देश की निगाहें टिकी है. हिसार लोकसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है. कांग्रेस की तरफ से भव्य बिश्नोई मैदान में हैं. वो दिग्गज कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं.
बीजेपी ने बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया है. बृजेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं. वहीं दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी की टिकट पर मैदान में हैं. वो 2014 की मोदी लहर के बावजूद हिसार से जीत कर संसद में पहुंचे थे. हिसार लोकसभा सीट पर 70.63 फीसदी मतदान हुआ है.