गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में राजनीतिक दलों के बीच दांव पेंच चरम पर है. सभी मंथन के बाद चुनाव मैदान में अपने-अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम से इनेलो ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है और वीरेंद्र सिंह पर अपना दांव खेला है.
'पुराने नेता लोगों का उल्लू बनाकर ले जाते हैं वोट'
जब ETV भारत की टीम ने वीरेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि जो भी यहां पुराने नेता हैं, चाहे वो राव इंद्रजीत हों या कोई और. ये सिर्फ चुनाव के समय पर आते है और लोगों का उल्लू बनाकर वोट ले जाते हैं.
'मैं दिल-जान से करूंगा कोशिश'
वहीं गुरुग्राम सीट पर प्रत्याशी चुने जाने को लेकर उन्होंने कहा मैं कोशिश कर सकता हूं जीत के लिए. जो रिजल्ट होगा वो मैं भगवान पर छोड़ता हूं. लेकिन मैं अपने दिल-जान से कोशिश करूंगा और जनता को बातऊंगा की मैं क्या हूं और उनके लिए क्या कर सकता हूं.