ETV Bharat / city

गुरुग्राम में बिल्डर पर फूटा सोसाइटी के लोगों का गुस्सा, कब्जाई गई जमीन मुक्त कराई - Protest at G21 Society in Gurugram

गुरुग्राम में बिल्डरों से तंग आकर सोसाइटी के लोगों ने कब्जा की गई जमीन को मुक्त करा (protest against builders in gurugram) लिया है. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि उन्होंने इल जमीन के लिए एक साल तक लड़ाई लड़ी है.

गुरुग्राम में सोसाइटी के लोगों का विरोध
Society people protest in Gurugram
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 3:03 PM IST

गुरुग्राम: बिल्डरों से परेशान सोसाइटी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा (Society people protest in Gurugram) है. लोगों ने सोसाइटी की कब्जा की गई जमीन को छुड़ा लिया है. लोगों ने सोसाइटी की ओपन जमीन पर बिल्डर की कब्जा की गई जमीन पर लगाए गए ग्रिल को उखाड़ फेंका है. लोगों ने इस जमीन को छुड़ाने के लिए बिल्डर से सीनियर टाउन प्लानर की मदद से एक साल तक की लड़ाई लड़ी है. जिसके बाद उन्हें सफलता हाथ लगी है.

दरअसल जी-21 सोसाइटी (Protest at G21 Society in Gurugram) में करीब दस साल पहले फ्लैट्स बेचते वक्त बिल्डर ने निवेशकों को खाली जमीन दिखाई थी जोकि सोसाइटी का हिस्सा है. इस जमीन को कुछ स्थानों पर पार्क के रूप में विकसित करना था तो कुछ पर स्कूल बनाने थे, लेकिन बिल्डर ने इस जमीन पर कब्जा कर अपने अधीन ले लिया. लोगाें ने इस जमीन के बारे में बिल्डर से पूछताछ की. बिल्डर का कहना है कि यह जमीन उनकी है. इसमें से कुछ जमीन पर बिल्डर के खिलाफ केस चल रहा है. इसकी शिकायत लोगों ने एसटीपी को भी दी थी.

गुरुग्राम में सोसाइटी के लोगों का विरोध

करीब एक साल तक बिल्डर से लड़ाई लड़ने के बाद लोगों को पता लगा कि सोसाइटी में करीब 400 गज जमीन ऐसी है जिस पर बिल्डर का कब्जा है. इस पर न तो कोई कोर्ट केस है और न ही यह किसी अन्य परियोजना के लिए है. लोगों ने बताया कि यह जमीन सोसाइटी के पार्क के रूप में विकसित होनी थी. इस पर लोगों ने इकट्ठा होकर जमीन पर वाटिका बिल्डर की ओर से की गई फैसिंग को उखाड़ फेंका.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में भारी बारिश की वजह से अनाज मंडी में रखा धान खराब, अन्नदाता हुए परेशान

जमीन को सोसाइटी के अधीन करने के बाद सोसाइटी निवासी खुश नजर आ रहे (protest against builders in gurugram) हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत रंग लाई है. बिल्डर की ओर से अपनी परियोजना को बेचने के वक्त जो भी उन्हें सपने दिखाए थे. उनके लिए बिल्डर से लगातार लड़ाई लड़ी जा रही है. परियोजना में जो भी स्कूल या कॉमन एरिया या पार्क बनाए जाने थे उनके लिए लड़ाई अभी भी जारी है.

गुरुग्राम: बिल्डरों से परेशान सोसाइटी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा (Society people protest in Gurugram) है. लोगों ने सोसाइटी की कब्जा की गई जमीन को छुड़ा लिया है. लोगों ने सोसाइटी की ओपन जमीन पर बिल्डर की कब्जा की गई जमीन पर लगाए गए ग्रिल को उखाड़ फेंका है. लोगों ने इस जमीन को छुड़ाने के लिए बिल्डर से सीनियर टाउन प्लानर की मदद से एक साल तक की लड़ाई लड़ी है. जिसके बाद उन्हें सफलता हाथ लगी है.

दरअसल जी-21 सोसाइटी (Protest at G21 Society in Gurugram) में करीब दस साल पहले फ्लैट्स बेचते वक्त बिल्डर ने निवेशकों को खाली जमीन दिखाई थी जोकि सोसाइटी का हिस्सा है. इस जमीन को कुछ स्थानों पर पार्क के रूप में विकसित करना था तो कुछ पर स्कूल बनाने थे, लेकिन बिल्डर ने इस जमीन पर कब्जा कर अपने अधीन ले लिया. लोगाें ने इस जमीन के बारे में बिल्डर से पूछताछ की. बिल्डर का कहना है कि यह जमीन उनकी है. इसमें से कुछ जमीन पर बिल्डर के खिलाफ केस चल रहा है. इसकी शिकायत लोगों ने एसटीपी को भी दी थी.

गुरुग्राम में सोसाइटी के लोगों का विरोध

करीब एक साल तक बिल्डर से लड़ाई लड़ने के बाद लोगों को पता लगा कि सोसाइटी में करीब 400 गज जमीन ऐसी है जिस पर बिल्डर का कब्जा है. इस पर न तो कोई कोर्ट केस है और न ही यह किसी अन्य परियोजना के लिए है. लोगों ने बताया कि यह जमीन सोसाइटी के पार्क के रूप में विकसित होनी थी. इस पर लोगों ने इकट्ठा होकर जमीन पर वाटिका बिल्डर की ओर से की गई फैसिंग को उखाड़ फेंका.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में भारी बारिश की वजह से अनाज मंडी में रखा धान खराब, अन्नदाता हुए परेशान

जमीन को सोसाइटी के अधीन करने के बाद सोसाइटी निवासी खुश नजर आ रहे (protest against builders in gurugram) हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत रंग लाई है. बिल्डर की ओर से अपनी परियोजना को बेचने के वक्त जो भी उन्हें सपने दिखाए थे. उनके लिए बिल्डर से लगातार लड़ाई लड़ी जा रही है. परियोजना में जो भी स्कूल या कॉमन एरिया या पार्क बनाए जाने थे उनके लिए लड़ाई अभी भी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.