गुरुग्राम: जहां एक तरफ गुरुग्राम में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है तो वहीं गुरुग्राम में बढ़ते मामलों को देखते हुए सोसायटी में आरडब्ल्यूए भी अब सख्त हो गई है. गुरुग्राम की पार्क व्यू सोसायटी में कोरोना के 17 मामले आने के बाद आरडब्ल्यूए ने सोसायटी में जिम, क्लब, पार्क, स्केटिंग कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट व स्विमिंग पूल बंद कर दिए हैं.
सोसायटी में रहने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और साथ ही बच्चों को भी पार्क में खेलने की अनुमति नहीं है. ऐसे में अब जो भी सोसायटी में आने जाने वाले लोग होंगे उन्हें थर्मामीटर से टेम्प्रेचर चेक कराना होगा तभी उन्हें सोसायटी में एंट्री मिल सकेगी.
इतना ही नहीं सोसायटी में मंदिर में भी अब एक साथ ज्यादा लोग नहीं जा सकेंगे. पार्क व्यू सोसायटी की अध्यक्ष सावित्री देवी ने कहा कि बढ़ते मामलों को देखते हुए इस तरह के सख्त कदम उठाए गए है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस होटल से थूक लगाकर तंदूरी रोटी बनाने का वीडियो वायरल, मालिक और कुक पर केस दर्ज
गुरुग्राम की पार्क व्यू सोसायटी में लगभग 650 फ्लैट हैं और लगभग साढ़े तीन हजार लोग रहते हैं. ऐसे में सोसायटी में कोरोना के केस पर रोक लगाई जाए इसके लिए अब मंदिर में कीर्तन भजन पर भी रोक लगा दी है और सभी प्रकार की जो सोसायटी में सुविधाए हैं उन्हें भी एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है, ऐसे में यह लॉकडाउन का ट्रायल है.
वहीं सोसायटी में रहने वाली रचना शर्मा का कहना है कि यदि कोविड-19 के सभी नियम हम खुद ही पालन करेंगे तो बच्चे हमें देखकर उनका पालन करेंगे. हम सोसायटी में सख्त कदम उठा रहे हैं और सरकार को भी सख्त कदम उठाने चाहिए.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में मोबाइल वैक्सिनेशन वैन की शुरुआत, हर रोज़ 100 नागरिकों को टीका लगाने का लक्ष्य