गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम जिले की ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन ने ऐसा काम किया कि एफआईआर दर्ज हो गया. पूर्व चेयरमैन ने तमंचे की नोंक पर टूटी हुई सड़क का निर्माण रातों रात करवा लिया. मामला खेड़कीदौला थाना क्षेत्र का है. जहां पूर्व चेयरमैन ने आने साथियों के संग मिलकर न केवल मजदूरों को बंधक बनाया बल्कि पीडब्ल्यूडी बीएंडआरके (Gurugram PWD Department) टूटे रोड को बिना किसी टेंडर और एस्टीमेट के बनवा डाला.
दरअसल बीती 19 सितंबर की रात सेक्टर 78-79 के मेन रोड को बनाने का काम किया जा रहा था. तभी ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन होशियार सिंह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ठेकेदार और मजदूरों को तमंचे की नोंक पर बंधक बना लिया और रातों रात टूटी हुई रोड को बनवा डाला. इसके बाद गुरुग्राम म्यूनिसिपल डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) के एसडीओ की शिकायत पर खेड़कीदौला थाने में पूर्व चेयरमैन होशियार सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मामला साइबर सिटी के नौरंगपुर इलाके का है. ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमेन होशियार सिंह ने तमंचे की नोंक पर जीएमडीए के ठेकेदार और उसके मजदूरों को बंधक बनाकर नौरंगपुर गांव का पीडब्ल्यूडी बीएंडआर का 300 मीटर रोड बनवा डाला. जब ठेकेदार ने इसके टेंडर को लेकर सवाल उठाया तो होशियार सिंह ने ठेकेदार और उसके 10 से ज्यादा मजदूरों को तमंचे की नोंक पर बंधक बना लिया.
दरअसल नौरंगपुर का पीडब्ल्यूडी बीएंडआर (Naurangpur PWD Road) का रास्ता बीते कई सालों से टूटा हुआ पड़ा था. इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन से गुहार भी लगाई. लेकिन हर बार आश्वासन मिला, जिससे गुस्साए ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन ने तमंचे की नोंक पर सड़की ही बनवा डाली.