ETV Bharat / city

गुरुग्राम में एक मिनट में चोरी हो गई रणजी खिलाड़ी की कार, देखें वीडियो

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 10:58 PM IST

गुरुग्राम के कबीर भवन चौक के पास से एक कार चोरी हो (Car theft in gurugram) गई है. यहां स्कूटी पे आए तीन चोर दो मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं, चोरी की ये वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Car theft in gurugram
Car theft in gurugram

गुरुग्राम: शहर में चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि वह एक मिनट में ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो (Car theft in gurugram) जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कबीर भवन चौक के पास से भी सामने आया है. जहां स्कूटी पे आए तीन चोरों ने दो मिनट में रेकी करने के साथ-साथ कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर फरार हो गए. यह कार किसी और की नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी खेल चुके रविकांत सहरावत की है. चोरी की ये वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दरअसल, रविकांत ने रोजाना की तरह ही अपनी कार को घर के बाहर पार्क किया (Ranji Trophy player car theft in gurugram) था. सुबह पांच बजे जब वह घर के बाहर आए तो कार वहां नहीं थी. जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांचा की तो पता चला की उनकी गाड़ी चोरी हो गई है. सीसीटवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से तीन युवक पहले स्कूटी पर आते हैं और कार को दूर से ही देखते हुए आगे निकल जाते हैं.

गुरुग्राम में कार चोरी की वारदात.

दो चक्कर काटने के बाद वह वापस आते हैं और गाड़ी का लॉक खोलकर चले जाते हैं. वह आसपास होने वाली हलचल देखते हैं. जब आसपास कोई हलचल नहीं होती तो यह तीनों मिलकर गाड़ी को चंद सेकेंड में स्टार्ट कर मौके से फरार हो जाते हैं. कार चोरी की यहां कोई पहली घटना नहीं है. बल्कि इससे पहले भी यहां बाइक व कार चोरी की वारदात हो चुकी है. पुलिस की कार्रवाई मात्र केस दर्ज करने तक ही सीमित है. पुलिस की इस नाकामयाबी के कारण ही शहर में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं.

ये भी पढ़ें: पानीपत में बहू ने पुलिस के सामने कर दी सास-ससुर की पिटाई, वायरल हुआ VIDEO

गुरुग्राम: शहर में चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि वह एक मिनट में ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो (Car theft in gurugram) जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कबीर भवन चौक के पास से भी सामने आया है. जहां स्कूटी पे आए तीन चोरों ने दो मिनट में रेकी करने के साथ-साथ कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर फरार हो गए. यह कार किसी और की नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी खेल चुके रविकांत सहरावत की है. चोरी की ये वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दरअसल, रविकांत ने रोजाना की तरह ही अपनी कार को घर के बाहर पार्क किया (Ranji Trophy player car theft in gurugram) था. सुबह पांच बजे जब वह घर के बाहर आए तो कार वहां नहीं थी. जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांचा की तो पता चला की उनकी गाड़ी चोरी हो गई है. सीसीटवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से तीन युवक पहले स्कूटी पर आते हैं और कार को दूर से ही देखते हुए आगे निकल जाते हैं.

गुरुग्राम में कार चोरी की वारदात.

दो चक्कर काटने के बाद वह वापस आते हैं और गाड़ी का लॉक खोलकर चले जाते हैं. वह आसपास होने वाली हलचल देखते हैं. जब आसपास कोई हलचल नहीं होती तो यह तीनों मिलकर गाड़ी को चंद सेकेंड में स्टार्ट कर मौके से फरार हो जाते हैं. कार चोरी की यहां कोई पहली घटना नहीं है. बल्कि इससे पहले भी यहां बाइक व कार चोरी की वारदात हो चुकी है. पुलिस की कार्रवाई मात्र केस दर्ज करने तक ही सीमित है. पुलिस की इस नाकामयाबी के कारण ही शहर में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं.

ये भी पढ़ें: पानीपत में बहू ने पुलिस के सामने कर दी सास-ससुर की पिटाई, वायरल हुआ VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.