गुरुग्राम: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से परेशान लोगों ने गुरुग्राम में रविवार का दिन काले दिवस के रूप में मनाया. काले कपड़े पहनकर स्कूली बच्चों और डाक्टर्स की टीम के साथ शहरवासी भी सड़कों पर उतरे और सरकार से प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की.
गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सड़क पर आए लोग
गुरुग्राम में काले कपड़े और मास्क लगाकर रविवार को इन सभी लोगों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान लोगों ने ये मांग रखी कि दिल्ली एनसीआर सहित गुरुग्राम के प्रदूषण से सरकार जल्द लोगों को राहत दिलाएं, ताकि आम लोग शुद्ध हवा में सांस ले सकें.
स्कूली बच्चों के साथ डॉक्टर्स का प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान स्कूली बच्चों ने मास्क और काले कपड़े पहने. बच्चों का कहना है कि वह प्रदूषण के चलते वह स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. वहीं मेडिकल हब बन चुके गुरुग्राम के डाक्टर्स ने भी पॉल्यूशन कम करने के लिए सरकार से अपील की.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने 32 साल में नहीं दिया सम्मान, BJP ने कैबिनेट मंत्री बनाकर मान-सम्मान बढ़ाया: रणजीत चौटाला