ETV Bharat / city

गुरुग्राम के लोगों ने मनाया काला दिवस, बढ़ते प्रदूषण को लेकर सड़कों पर आए लोग - गुरुग्राम प्रदूषण प्रदर्शन

रविवार को गुरुग्राम में डॉक्टर्स, स्कूली बच्चे और शहरवासी बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ सड़क पर उतरे और सरकार से प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की.

बढ़ते प्रदूषण को लेकर सड़कों पर आए लोग
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 9:39 AM IST

गुरुग्राम: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से परेशान लोगों ने गुरुग्राम में रविवार का दिन काले दिवस के रूप में मनाया. काले कपड़े पहनकर स्कूली बच्चों और डाक्टर्स की टीम के साथ शहरवासी भी सड़कों पर उतरे और सरकार से प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की.

गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सड़क पर आए लोग
गुरुग्राम में काले कपड़े और मास्क लगाकर रविवार को इन सभी लोगों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान लोगों ने ये मांग रखी कि दिल्ली एनसीआर सहित गुरुग्राम के प्रदूषण से सरकार जल्द लोगों को राहत दिलाएं, ताकि आम लोग शुद्ध हवा में सांस ले सकें.

बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ रविवार को गुरुग्राम के लोगों ने मनाया काला दिवस.

स्कूली बच्चों के साथ डॉक्टर्स का प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान स्कूली बच्चों ने मास्क और काले कपड़े पहने. बच्चों का कहना है कि वह प्रदूषण के चलते वह स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. वहीं मेडिकल हब बन चुके गुरुग्राम के डाक्टर्स ने भी पॉल्यूशन कम करने के लिए सरकार से अपील की.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने 32 साल में नहीं दिया सम्मान, BJP ने कैबिनेट मंत्री बनाकर मान-सम्मान बढ़ाया: रणजीत चौटाला

गुरुग्राम: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से परेशान लोगों ने गुरुग्राम में रविवार का दिन काले दिवस के रूप में मनाया. काले कपड़े पहनकर स्कूली बच्चों और डाक्टर्स की टीम के साथ शहरवासी भी सड़कों पर उतरे और सरकार से प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की.

गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सड़क पर आए लोग
गुरुग्राम में काले कपड़े और मास्क लगाकर रविवार को इन सभी लोगों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान लोगों ने ये मांग रखी कि दिल्ली एनसीआर सहित गुरुग्राम के प्रदूषण से सरकार जल्द लोगों को राहत दिलाएं, ताकि आम लोग शुद्ध हवा में सांस ले सकें.

बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ रविवार को गुरुग्राम के लोगों ने मनाया काला दिवस.

स्कूली बच्चों के साथ डॉक्टर्स का प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान स्कूली बच्चों ने मास्क और काले कपड़े पहने. बच्चों का कहना है कि वह प्रदूषण के चलते वह स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. वहीं मेडिकल हब बन चुके गुरुग्राम के डाक्टर्स ने भी पॉल्यूशन कम करने के लिए सरकार से अपील की.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने 32 साल में नहीं दिया सम्मान, BJP ने कैबिनेट मंत्री बनाकर मान-सम्मान बढ़ाया: रणजीत चौटाला


11 items
Gurgaon 17 November Protest On Pollution 1.wmv
35.1 MB
Gurgaon 17 November Protest On Pollution 2.wmv
33.2 MB
Gurgaon 17 November Protest On Pollution 3.wmv
22.8 MB
Gurgaon 17 November Protest On Pollution Byte Arvind_1.mp4
18.3 MB
Gurgaon 17 November Protest On Pollution Byte Darshna_1.mp4
41.3 MB
Gurgaon 17 November Protest On Pollution Byte Dr Nupur Gupta_1.mp4
23.5 MB
+ 5 more
पोल्यूशन से आर पार की लडाई
गुरूग्राम वासियों ने मनाया काला दिवस
पोल्यूशन के चलते मनाया काला दिवस
काले कपडे पहनकर किया प्रदर्शन
स्कूली बच्चे , डाक्टर्स और शहरवासियो ने लिया हिस्सा
मास्क पहनकर सरकार पर उतारा गुस्सा 
लोगों ने लगाये सरकार पर आरोप
पोल्यूशन को कम करने की बजाय सरकार और नेता करते है राजनीति

एंकर -
दिल्ली एनसीआर में बढते पोल्यूशन से परेशान लोगो ने गुरूग्राम में आज के दिन को काले दिन के रूप में मनाया ....काले कपडे पहनकर स्कूली बच्चो और डाक्टर्स की टीम के साथ शहर वासी भी सडको पर उतरे और सरकार ने पोल्यूशन कम करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की ...

वीओ - 1
गुरूग्राम में काले कपडे और मास्क लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं ...इन लोगों की मांग हैं की दिल्ली एनसीआर सहित गुरूग्राम के पोल्यूशन से सरकार लोगों को जल्द राहत दिलाये ...ताकि आम लोगों पर पोल्यूशन फ्री हवा में सांस मिल सके ...इन लोगों में सबसे ज्यादा वो लोगों शामिल हैं जो पोल्यूशन से हर रोज मुकाबला करते हैं ...स्कूली बच्चे मास्क और काले कपडे पहकर सरकार से पूछ रहे है कि आखिरी कब वो स्कूल नही जायेगे और कब तक खुले में खेल पायेगे ...इसके अलावा भारी संख्या में में लोगों ने काले कपडों के साथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाये और कहा की जल्द ही सरकार आम लोगों को पोौल्यूशन से राहत दिलाये ...
बाइट - स्कूली बच्चो की और आम लोगों की ...
वीओ - 2
इसके अलावा मेडिकल हब बन चुके गुरूग्राम के अलग - अलग निजि अस्पतालों के डाक्टर्स ने भी काले कपडे पहनकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया और कहा की आज पोल्यूशन लेवल बेहद खतरनाक स्तर पर पहुच गया हैं जहां एक तरफ लोगों को सांस और दमा की शिकायतों के चलते अस्पतालों के चक्कर काटने पड रहे है तो वही डाक्टर्स पर मरीजो का एक्ट्ररा भार पड रहा हैं ..जहां डाक्टर्स मरीजो को पोल्यूशन से बचने के रास्ते बता रहे हैं तो वही सरकार से भी जल्द पोल्यूशन को लेकर कोई ठोस कदम उठाने की रणनीति की मांग कर रहे हैं ..
बाइट - डाक्टर्स
वीओ - 3
बहराल एक तरफ जहां गुरूग्राम वासियों ने काले कपडे पहनकर सडको पर उतरे और पोल्यूशन से राहत दिलाने की मांग के साथ पोल्यूशन के साथ आरपार की लडाई के मुंड में नजर आ रहे है तो वही अब सरकार को भी सोचने पर मजबूर कर दिया हैं कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नही उठाया तो भी आने वाले दिनों में लोगों का गुस्सा यूं ही फूटता रहेगा .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.