गुरुग्राम: हरियाणा में रथ यात्राओं का दौर जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद रथ यात्रा निकाल रहे हैं तो वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग कुपोषित महिलाओं और बच्चों को जागरूक करने के लिए पौष्टिक आहार प्रोत्साहित रथ यात्रा निकाल रहा है. गुरुग्राम के एडीसी इमरान रजा ने रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई.
पौष्टिक आहार प्रोत्साहित रथ गुरुग्राम के हर कोने में जाएगी. इस रथ यात्रा के माध्यम से पौष्टिक आहार के बारे में जनता को बताया जाएगा. जिले की सभी आंगनवाड़ी वर्कर रथ यात्रा में शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: पुलिस सिस्टम से तंग आकर दुष्कर्म पीड़िता ने थाने में खाया जहर, हुई मौत
आपको बता दें कि जिले के सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स को इसमें शामिल किया गया है, जो अपने इलाके के महिलाओं और बच्चों को जागरूक करेंगी.
इस मौके पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से कुपोषण के प्रभाव और इसको दूर करने के तरीकों को भी दिखाया गया. ये रथ यात्रा चार दिनों तक चलेगी और सात सितंबर को सिरहौल गांव में इसका समापन होगा.