गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस (Blind Murder Case in Gurugram) की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस केस में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस मामले से जुड़े तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों पर लूटपाट और हत्या का आरोप है. पुलिस के मुताबिक के आरोपी लूट के मकसद से एक 22 वर्षीय व्यापारी की तेजधार हथियार से हत्या कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया था और मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जिले में क्राइम की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बढ़ते अपराध के चलते जिलेवासियों में भी डर का माहौल बना हुआ है. बीते 21-22 की तारीख की रात को जब व्यापारी अपनी दुकान को बंद करके घर लौट रहा था तभी आईएमटी मानेसर क्षेत्र में इन आरोपियों ने लूटपाट के मकसद से व्यापारी पर हमला किया और लूटपाट कर फरार हो गए. वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इस मुकदमे में गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-31 की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह के मुताबिक इन तीनों आरोपियों की पहचान अनुभव, विजय और रवि के रूप में की गई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं और यह लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है.