गुरुग्राम: हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में आए दिन सड़क हादसे (Road accident in haryana) सामने आ रहे हैं. गुरुग्राम के बसई रोड पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां एक पैदल जा रहे व्यक्ति को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने वाले बाइक सवार युवक ने खुद एक स्थानीय युवक के साथ मिलकर पीड़ित को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान पप्पू के रूप में हुई है जो बिहार का रहने वाला था. पप्पू घटनास्थल से 2 कदम की दूरी पर ही गुड्स करियर एंड लॉजिस्टिक्स ऑफिस में अकांउंटेंट का काम करता था. हादसा सुबह के समय हुआ. पप्पू अपने ऑफिस से रोड पार करके अपने निजी काम के लिए जा रहा था. अचानक रॉन्ग साइड से एक केटीएम (नंबर HR26ER6402 ) सवार युवक आया और उसने पप्पू को जोरदार टक्कर (road accident in gurugram) मार दी. इस हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पप्पू मौके पर ही लहूलुहान हो गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान यहां लंबा जाम बी लग गया.
गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव (one person died in road accident in gurugram) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बाइक सवार युवक को हिरासत में लेकर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है. इस घटना ने सबक जरूर दिया है कि चाहे हम कितनी भी जल्दी में क्यों न हों हमें वाहन हमेशा नियमों के तहत ही चलाने चाहिए. वरना हादसा होने में वक्त नहीं लगता. इसलिए दुर्घटना से देर भली.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौके पर मौत, एक अस्पताल में भर्ती